मताधिकार के प्रति जागरूक रहना जरूरी
बाड़मेर
एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस विशेष शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं को संबोधित करते हुए एडीएम अरुण पुरोहित ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार के प्रति मतदाता जितना जागरूक होगा उतना ही नेतृत्व सक्रिय और मजबूत होगा। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से कहा कि 15 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विशेष अभियान में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हर मतदान पर उनसे संबंधित बूथ अधिकारी अगले दो रविवार 28 अक्टूबर व 4 नवंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक मतदाता सूची में दावों और आपत्तियों के लिए उपलब्ध रहेंगे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हुकमाराम सुथार ने स्वयं सेविकाओं को अपने पड़ोस मोहल्ले में भी योग्य मतदाताओं को इस अभियान से जोडऩे के लिए प्रेरित किया।कॉलेज नोडल ऑफिसर मुकेश पचौरी ने कहा कि एनएसएस व छात्र संघ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। छात्रा संघ अध्यक्ष कीर्तिका चौहान ने छात्राओं से इस अभियान का बढ़चढ़ कर लाभ उठाने का आह्वान किया।कार्यक्रम अधिकारी उदयसिंह ने आभार व्यक्त किया। संचालन वैशाली शर्मा ने किया। श्रमदान के तहत स्वयंसेविकाओं ने कॉलेज परिसर की सफाई की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें