बिजली मुद्दे पर भाजपा का हंगामा
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में गुरूवार को प्रतिपक्ष के सदस्यों ने बिजली के मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की जिसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे तक स्थगित कर दी गई।
इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अमराराम तथा पवन दुग्गल ने विद्यार्थी मित्रों के विधानसभा के बाहर दिए जा रहे धरने की तरफ ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। उपाध्यक्ष का यह भी कहना था कि गुरूवार अपराह्न तीन बजे कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य अपना मुद्दा उठा सकते है। भाजपा सदस्य इस पर भी नहीं माने तथा आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगें। शोरगुल में ही जब उपाध्यक्ष ने अजय सिंह,गुलाब चंद कटारिया तथा राजेन्द्र सिंह राठौड़ का नाम पुकारा तब उन्होंने राज्य में बिजली महंगी करने तथा पर्याप्त आपूर्ति नहीं करने के आरोप लगाए। शोरगुल के दौरान ही सदन की कार्यवाही एक बजकर दस मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें