आमजन को आपदा के प्रति सजग रहने की दी सीख: त्यागी
जैसलमेर, 12 अक्टूम्बर/ विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस 13 अक्टूम्बर, शनिवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने आपदा से बचाव के लिए 1 पेम्पलेट जारी कर आमजन को उपायो के बारे में जानकारी दी एवं आपदाओ से क्षति को कम करने के लिए जागरूक रहने की सीख दी।
जिला कलक्टर ने आपदाओं से क्षति को कम करने के लिए आम जन को जागरूक रहते हुए बताया कि वे इस दौरान जल का अपव्यय रोककर जल संरक्षण के माध्यम से सूखें के प्रभाव को कम करना, वर्षा के पानी का अधिकतम उपयोग एवं संग्रहण करना, मिट्टी में नमी के संरक्षण के लिए अत्यधिक मात्रा में पेड लगाना, पेड वर्षा को आकर्षित करते है जिससे सूखे की आपदा से बचाव होता है, फसल चक्र में फसलों को फेर बदल कर कम पानी उपयोग करने वाली फसलों को उगाना, बा बहाव क्षेत्रा में आवास निर्माण नहीं करना, नाली/नालों को साफ रखवानें में सहयोगी बनना ताकि अधिक वर्षा में पानी एकत्रित नही हो, जल बहाव क्षेत्राों को अवरूद्ध नहीं करना ताकि बा की स्थिति नहीं बने इस बातो पर विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने आमजन को संदेश दिया की वे जागरूक होकर तेज बारिश के समय पुल, बाँध व नदियों से दूर रहे, आपदा के समय स्वयं, परिवार पशुओं को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाने की व्यवस्था करना, आपदा में फंसे अन्य व्यक्तियों को उचित सहयोग प्रदान करे, घरों के आसपास, गांव, शहर में आग से बचाव हेतु उचित सावधानी रखना, विद्युत की सुरक्षित फिटिंग करवाना, भवन निर्माण में भूकम्प प्रतिरोधी तकनीक अपनाना, भूकम्प के समय खुले स्थान पर आना, बडे निर्माणों व पेंडों से दूर रहना, नशा करके वाहन सनहीं चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर वार्ता नहीं करना, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना, आपदाओं के समय प्रशासन को यथा सम्भव सहयोग करना, अफवाहों को फैलने से रोकना, अफवाहों पर ध्यान नहीं देना, आपदा से बचाव/निवारण हेतु अपेक्षित सूचनाएं, संसाधन प्रशासन को उपलब्ध करवाना, घरों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रखना, किसी भी आपदा में शान्त, भगदड नहीं मचाना अपना आत्मबलबनाये रखना, यथा सम्भव आपदा निवारा के उपाय करना, पूर्व आपदाओं से सीख लेकर भविष्य में आपदाओं से बचाव के उचित उपाय करना बातो पर विशेष ध्यान रखे।
--000---
अक्टूम्बर माह में चिकित्सालयों का करेगे अधिकारी निरीक्षण
जैसलमेर, 12 अक्टूम्बर/ जिला कलक्ट्रर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर जिले में राजकीय चिकित्सा संस्थानों एवं नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी नियुक्त किये है जो अक्टूम्बर माह में उन्हें , आवंटित चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण करेगे।
जिला कलक्टर त्यागी अक्टूम्बर माह में श्री जिला कलक्टर श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण करेगी। उनके द्वारा जारी के अनुसार अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन, जैसलमेर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा, मुख्यकार्यकारी अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाबुर, अतिरिक्त जिला कलकटर डिस्पेन्सरी गांधी कॉलोनी जैसलमेर, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाठी, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुहडी, उपायुक्त उपनिवेशन नाचना स्वास्थ्य केन्द्र लौहारकी एवं नाचना का अक्टूम्बर माह में आकस्मिक निरीक्षण करेगे।
इसीप्रकार उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार, उपखण्ड अधिकारी फतोहग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगड, उपखण्ड अधिकरी पोकरण, स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण, रामदेवरा एवं चिन्नू, तहसीलदार जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र सम, तहसीलदार पोकरण स्वास्थ्य केन्द्र भणियाना एवं फलसूण्ड, तहसीलदार फतेहग, स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली, उपनिवेशन तहसीलदार रामग नम्बर 1, स्वास्थ्य केन्द्र रामग, सहायक आयुक्त उपनिवेश नम्बर 1 स्वास्थ्य केन्द्र मोहनग, तहसीलदार उपनिवेशन जैसलमेर स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट, उपनिवेशन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 स्वास्थ्य केन्द्र नोख तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकडा एवं जालोडा का आकस्मिक निरीक्षण करेगे।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार ये अधिकारी निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्राी नि:शुल्क दवा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दवाईयो की उपलब्धता की जांच के साथ ही ओपीडी व भर्ती मरीजो को दी जा रही दवाईयों की जानकारी लेगे।
--000---
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 19 अक्टूम्बर को पोकरण में गौरव सैनिको की समस्याएं सुनेगे
जैसलमेर, 12 अक्टूम्बर/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल खगारा राम चौधरी 19 अक्टूम्बर को पोकरण क्षेत्रा का भ्रमण कर गौरव सैनिको एवं उनके आश्रितो के कल्याण के लिए जनसमस्याएं सुनेगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पोकरण तहसील एवं उसके आस पास के क्षेत्रा के गौरव सैनिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कागजो सहित पोकरण सैनिक विश्राम गृह में भेट कर सकते है।
--000---
विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस पर विद्यालयों में होगी वार्ता
जैसलमेर, 12 अक्टूम्बर/ विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस 13 अक्टूम्बर शनिवार को मनाया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालयों में प्रार्थना सभा में प्राकृतिक आपदाओ एवं मानव जनित आपदाओं से सुरक्षा एवं बचाव विषय पर वार्ता आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस संबंध में विद्यालय के प्राधानाचार्यो को पत्रा प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस पर विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को सुरक्षा के संबंध में उचित मार्गदर्शन प्रदान करे एवं इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उनको भेजे गए पेम्पलेट का वितरण भी करे।
--000---
आंगनवाडी केन्द्रों पर 15 अक्टूम्बर को बच्चों को दवाई पिलाई जायेगी
जैसलमेर, 12 अक्टूम्बर/ जिले में बच्चों के लिए आंतो में कर्मी नियंत्राण कार्यक्रम के तहत सोमवार, 15 अक्टूम्बर को सभी आंगनवाडी केन्द्रो पर 2 से 6 वर्ष तक के बच्चो को भोजन करने के उपरान्त डीवार्मिग (कृमि नियंत्राण) की ऐल्बेण्डाजोल (400मि.ग्रा.) की दवाई पिलाई जायेगी।
उपनिदेशक उम्मेद सिंह ने बताया कि 15 अक्टूम्बर को अनुपस्थित या बीमार होने अथवा अन्य कारणों से जो बच्चे केन्द्रो पर दवाई नही पी पाए है उन्हे 18 अक्टूम्बर को मॉप अप दिवस पर डीवार्मिक की दवा पिलाई जायेगी। 15 अक्टूम्बर को सभी आंगनवाडी केन्द्रो पर विश्व हाथ धुलाई दिवस भी मनाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इन दोनो कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य 2 से 6 वर्ष तक के बच्चो को आंतो के कर्मियों से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ बनाना तथा कुपोषण में की लाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से संबंधित प्रचारप्रसार सामग्री तथा दवाई की शिशीयों का वितरण कर दिया गया है।
उन्होंने ग्राम पंचायत के संरपच, वार्ड पंचो, बच्चों के अभिभावको से आग्रह किया है कि वे इस दिवस को अधिक से अधिक बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर लाकर उन्हें डी वार्मिग की दवा पिलाए।
--000---
अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल मंगलवार को रामदेवरा में,
करेगे जनसुनवाई
जैसलमेर, 12 अक्टूम्बर/ राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल मंगलवार, 16 अक्टूम्बर को सायं 6 बजे रामदेवरा पहुचेगे एवं वे वहां ग्राम पंचायत रामदेवरा में जनसुनवाई करेगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण, अधिशाषी अभियन्ता जलदाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहायक अभियन्ता विद्युत, विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण, बाल विकास परियोजना अधिकारी, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जनसुनवाई में उपस्थित रहेगे।
अनुजा आयोग के अध्यक्ष मेघवाल 17 अक्टूम्बर को प्रातः रामदेवरा से प्रस्थान करेगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें