युवक की गोली मारकर हत्या
बाड़मेर 
सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के मेवानगर गाँव में एक जने ने एक युवक की गोली मार हत्या कर शव को उसके घर के आँगन में फेंक दिया .इस सनसनीखेज वारदात के बाद गाँव में दशासत फेली हुई हें इस आशय का मुक़दमा बालोतरा थाने में दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि मुकनाराम पुत्र बगदाराम भील नि. मेवानगर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिमान सूजाराम पुत्र पूराराम भील नि. मेवानगर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई पाताराम के गोलीमार कर हत्या कर मुस्तगीस के घर में लाश फेक कर सबूत नष्ट कर भाग जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top