सोलर पावर एनर्जी से अभिभूत हुए सलाहकार
पोकरण
बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के तकनीकी सलाहकार डॉ. ताफिक ए इलाही चौधरी सपत्नीक पोकरण स्थित धूड़सर पावर प्लांट पहुंचकर सोलर पावर एनर्जी का अवलोकन किया। तकनीकी सलाहकार डॉ. ताफिक ए इलाही चौधरी ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुला से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने धूड़सर स्थित सोलर पावर प्लांट की बहुत तारीफ की। उन्होंने इस सोलर पावर प्लांट का अवलोकन कर बांग्लादेश में भी इसी तरह के पावर प्लांट को लगाने की सलाह दी। ऊर्जा मंत्री द्वारा दी गई सलाह पर तकनीकी सलाहकार दोपहर 12 बजे पोकरण उपखण्ड के धूड़सर गांव स्थित रिलायंस कंपनी के सोलर पावर प्लांट का अवलोकन किया। इस अवसर पर रिलायंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर हेमराज शर्मा ने उन्हें सोलर प्लेटों के माध्यम से बिजली के उत्पादन तथा बिजली को हब तक पहुंचाने के तरीके के बारे में समझाया। उन्होंने पावर प्लांट में घूमकर सोलर प्लेटों का अवलोकन किया। वहीं इन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उनकी पत्नी आसमां तॉफिक के साथ ही पोकरण तहसीलदार त्रिलोकचंद वैष्णव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश माली, महेन्द्र माली, बी.एस.राठौड़, रिलायंस कंपनी के इंजीनियर्स सहित कई तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें