पुलिस को नहीं मिली रत्ना
जयपुर।
विशेषाघिकार हनन को लेकर विधानसभा की विशषाधिकार समिति की ओर से महिला सीआई रत्ना गुप्ता को गिरफ्तार कर गुरूवार सवेरे पेश करने के मामले में फिलहाल पुलिस को नाकामी हाथ लगी है। खबर है कि पुलिस टीम जब महिला सीआई के आवास पर पहुंची, तो परिजनों ने उसके घर में होने से इनकार किया।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझा कर रत्ना को पेशी के लिए राजी करने की कोशिश भी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। गौरतलब है कि विधान सभा की विशेषाघिकार कमेटी ने डीजीपी के नाम नोटिस जारी किया था, जिस पर गुरूवार सुबह विधायकपुरी थानाघिकारी महिला महिला कांस्टेबल के साथ सीआई रत्ना गुप्ता के निवास पर पहुंचे।
थानाघिकारी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने सीआई के परिजनों से मुलाकात की लेकिन घरवालों ने उन्हें बताया कि सीआई घर पर मौजूद नहीं है। जानकारी के मुताबिक, विशेषाधिकार समिति के सदस्य नियत समय पर विधानसभा पहुंच चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरूवार सुबह 11 बजे तक सीआई रत्ना गुप्ता को कमेटी के समक्ष पेश होना था।
यह था मामला
विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति ने जुलाई 2010 में महिला थाना पश्चिम का दौरा कर तत्कालीन सीआई रत्ना गुप्ता से थाने में बंद अभियुक्तों व मुकदमों का रोजनामचा, केस डायरी व अन्य रिकॉर्ड मांगा था। सीआई गुप्ता के इनकार करने पर समिति ने विधान सभा अध्यक्ष से इस मामले की शिकायत की थी, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को विशेष्ााघिकार समिति को सौंप दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें