"मौसमी बीमारियों से एक हजार मौतें": सिंह
जयपुर।
पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगंबर सिंह ने राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग पर आरोप जड़े हैं कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों से दो माह में एक हजार लोग मौत के मुंह में चले गए,लेकिन सरकार ने इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौतों के आंकड़े कम बता कर अपनी खाल बचाने में जुटे हैं।
प्रदेश में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां लोगों को लील रही हैं, लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारी यह कहने से बाज नहीं आ रहे हैं कि मौंतों का यह आंकड़ा पिछले वष्ाü से कम है। पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगंबर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत को प्रदेश में मौंसमी बीमारियों से हो रही मौतों के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि लोगों को बेमौत मरने से बचाया जा सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें