लपकों की धरपकड़ शुरू 
जैसलमेर
एक बार फिर लपकों की जोर शोर से धरपकड़ शुरू की गई है। पिछले दिनों लपकों की वजह से एक सैलानी का वाहन पलट गया था इस दुर्घटना के बाद पर्यटक सहायता दल और पुलिस महकमा हरकत में आया ,और लपकों पर लगाम कसने की कवायद शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सैलानियों के वाहन की दुर्घटना लपकों को बचाने के चक्कर में हुई थी, 
शहर से लेकर जोधपुर रोड और चांधन तक लपकों की बाइकर्स गैंग सैलानियों का पीछा करती है। इस दौरान बाइक पर सवार लपके सैलानियों के वाहनों के आगे पीछे घूमते रहते हैं और उन्हें भ्रमित कर अपनी अपनी होटल ले जाने की कोशिश करते हैं। 

पिछले दो दिनों में चार को पकड़ा जिसमें एक एस्कॉर्ट भी शामिल: 
जोधपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद पर्यटक सुरक्षा बल हरकत में आया और दो दिनों में चार लपकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इस दौरान सुरक्षा बल की टीम ने आदर्श कुमार गुप्ता पुत्र राम मिलन गुप्ता निवासी छतरपुर एमपी को फर्जी तरीके से एस्कॉर्टिंग करते पकड़ा। वहीं शैलेन्द्र गिरी, मो. हुसैन और पीरे खां को लपका गिरी करते पकड़ा गया। 
बेरिकेडिंग कर, सैलानियों को करेंगे सजग: 
रेलवे स्टेशन रोड व बाड़मेर रोड की तरफ जाने वाले तिराहे पर पर्यटक सहायता बल व यातायात पुलिस ने कैंची आकार की बेरिकेडिंग की है। यहां वाहन निकलने के लिए धीरे होंगे और सैलानियों के वाहनों में सैलानियों को सजग करने के लिए पैम्पलेट दिए जाएंगे। वहीं बाइक पर आने वाले लपकों को पकड़ा जाएगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top