"रेप से प्रेगनेंट होना ईश्वर की मर्जी" 
वाशिंगटन। 
अभी तक तो भारत में खाप पंचायतें ही दुष्कर्म की घटनाओं में कमी लाने के लिए लड़कियों की 16 साल की उम्र में ही शादी करने व इसके लिए चाउमिन को दोषी ठहराने जैसे अजीबो-गरीब उपाय व फैसले सुनाती थीं लेकिन अब अमरीका के एक नेताजी ने विचित्र बयान दे डाला है।
सीनेट उम्मीदवार रिचर्ड मर्डोक ने मंगलवार देर रात ऎसा बयान दे डाला जिस पर बवाल मच गया है। मर्डोक ने गर्भपात का विरोध करते हुए कहा कि रेप से गर्भवती होना ईश्वर की इच्छा है।सीनेट की एक बहस के दौरान मर्डोक ने कहा,जीवन गर्भाधान से ही शुरू हो जाता है और गर्भपात केवल तभी किया जाना चाहिए जब मां की जान को खतरा हो। मर्डोक के इस बयान को डेमोक्रेट्स ने तुरंत लपक लिया। उन्होंने इसे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे मिट रोमनी से जोड़ दिया। इंडियाना डेमोक्रेटिक पार्टी के डैन पार्कर ने कहा कि एक जीवन समर्थित कैथोलिक होने के नाते मैं यह जानकर हैरान व परेशान हूं कि मर्डोक का मानना है कि रेप ईश्वर की इच्छा से होता है। राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे मिट रोमनी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया। रोमनी के अभियान दल की प्रवक्ता ए. सौल ने कहा कि गवर्नर रोमनी मर्डोक के बयान से सहमत नहीं हैं। महिलाओं से जुड़े अधिकारों व गर्भपात के मुद्दे पर काफी कठोर विचार रखने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा लंबे समय से रिपब्लिकन्स की निंदा करते रहे हैं। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी ने तुरंत मर्डोक के बयान को रोमनी से जोड़ दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top