नौकरी की कीमत अस्मत से वसूली 
जयपुर। 
राजधानी में नारी शोषण के बढ़ते मामलों के बीच आमेर थाना इलाके में रहने वाली दो युवतियों को शिकार बनाया गया। करीब दो वर्ष पहले गलता गेट थाना इलाके में रहने वाले कैलाश नाम के युवक पर एक युवती को नौकरी दिलाकर उसी के घर में रह जाने और अपनी पत्नी के अलावा दो बच्चे होने की बात छिपाकर युवती को अंधेरे में रखते हुए उसका दो साल तक देह शोषण करने का मामला सामने आया है। 
Jaipur Newsपीडिता का आरोप है कि उसने कई बार उसके साथ मारपीट भी की, जिससे उसका गर्भपात भी हो गया। एक अन्य मामले में करधनी थाना इलाके में प्लॉट दिखाने के बहाने एक प्रॉपर्टी डीलर एक विवाहिता को होटल ले गया और यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडिता गुरूवार को दिन में थाने पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। 
जानकारी के मुताबिक, आमेर थाना इलाके की रहने वाली एक विवाहिता बीते दिन करधनी थाना इलाके के बैनाड़ रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर से प्लॉट खरीदने के सिलसिले में संपर्क में आयी। प्रॉपर्टी डीलर ने विवाहिता को कई प्लाट दिखाए। युवती के मुताबिक, इसी दौरान वह उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर बहाने से झोटवाड़ा स्थित एक होटल में ले आया। वहां उसने उसके साथ बलात्कार किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top