हमारी बेटी एक्सप्रेस पहुंची राखी, हुआ स्वागत 
बाडमेर।
कन्या भू्रण हत्या रोकने को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिले में संचालित की जा रही हमारी बेटी एक्सप्रेस गुरूवार को सिवाणा ब्लॉक के राखी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंची। यहां विभागीय कार्मिकों सहित आमजन ने प्रचारप्रसार वाहन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. शिवदत बोड़ा, आयुश चिकित्सक हरिकृश्ण वैश्णव, वाहन सुपवाईजर कमलेश नामा, मूलाराम, मेल नर्स वीरेंद्र दवे, एलटी मेलाराम, जीएनएम भोमाराम, अंजू चौधरी, अध्यापक खंगाराम बिश्नोई, अध्यापिका प्रियंका, मंजूलता और हशर लता सहित अन्यजन मौजूद थे। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि हमारी बेटी एक्सप्रेस प्रचारप्रसार वाहन को जिला प्रमुख मदनकौर ने आठ अक्टूबर को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी थी। इसके बाद यह वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बुधवार को सिवाणा और गुरूवार को राखी पहुंचा। इस दौरान वाहन में लगे टीवी द्वारा भीलों की बस्ती, गांव वालुवाला सहित अन्य क्षेत्रों में जागरूकता फिल्म दिखाई गई और आईईसी सामग्री वितरण की गई। यह वाहन शुक्रवार को बालोतरा, शनिवार को तिलवाड़ा, रविवार को बायतु, सोमवार को कानोड़, मंगलवार को नवातला और बुधवार को पाटोदी में जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top