हमारी बेटी एक्सप्रेस पहुंची राखी, हुआ स्वागत
बाडमेर।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि हमारी बेटी एक्सप्रेस प्रचारप्रसार वाहन को जिला प्रमुख मदनकौर ने आठ अक्टूबर को जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी थी। इसके बाद यह वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए बुधवार को सिवाणा और गुरूवार को राखी पहुंचा। इस दौरान वाहन में लगे टीवी द्वारा भीलों की बस्ती, गांव वालुवाला सहित अन्य क्षेत्रों में जागरूकता फिल्म दिखाई गई और आईईसी सामग्री वितरण की गई। यह वाहन शुक्रवार को बालोतरा, शनिवार को तिलवाड़ा, रविवार को बायतु, सोमवार को कानोड़, मंगलवार को नवातला और बुधवार को पाटोदी में जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें