नई टीम में अन्ना के साथ होंगे आमिर!
मुंबई। टीवी शो "सत्यमेव जयते" के जरिए सामाजिक बुराइयों का पर्दाफाश करने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की नई टीम शामिल हो सकते है।
सूत्रों के अनुसार अन्ना चाहते है कि आमिर भ्रष्ट्राचार के खिलाफ चलाए जा रहे आन्दोलन में शामिल हो। उन्होंने आमिर को नई टीम का सदस्य बनने के लिए अप्रोच किया। अन्ना का मानना है कि टीवी शो "सत्यमेव जयते" के जरिए आमिर ने एक आम आदमी को तवज्जों दी और उसकी समस्याओं को उजागर किया। ऎसे में वे एक बॉलीवुड स्टार को टीम में शामिल करने में विश्वास रखते है।
अभी नहीं हो पाई बातचीत
हालांकि टीम में शामिल होने को लेकर अन्ना की आमिर से कोई बात नहीं हो पाई है। आमिर फिलहाल अपनी मां के साथ हज पर गए हुए है। वहां से लौटने पर ही वे आमिर से चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि आमिर ने अपने शो "सत्यमेव जयते" से सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज उठाई थी और लोगों को जागरूक किया था। इस शो से सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना काफी प्रभावित है।
गौरतलब है कि अपनी पुरानी टीम खत्म करने के बाद अन्ना नई टीम बनाने जा रहे है। इसके लिए वे पूर्व आर्मी चीफ वी के सिंह को अप्रोच कर चुके है और कई रिटायर ऑफिसर से बात कर रहे है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें