बीकानेर में गर्भवती के साथ दुष्कर्म 

बीकानेर। गर्भवती के साथ दुष्कर्म करने तथा बीस हजार रूपए-जेवर रखा थ्ौला छीन ले जाने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज कराया गया है। प्रकरण में सोवा निवासी किशनसिंह को नामजद किया गया है।
पुलिस के अनुसार पीडिता शुक्रवार को ससुराल से पीहर जा रही थी। जूनागढ़ से पैदल कोयलागली तक आई तो किशन सिंह मिला और उसने पीडिता के पिता के भेजे जाने की बात कहकर साथ चलने को कहा। उसे बहलाकर पहले अस्पताल तथा भांजी को साथ लेने का झांसा देकर खेतों में ले गया तथा पीडिता की ढाई साल की बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top