रोमनी पर भारी पड़े ओबामा 
बोका राटन (फ्लोरिडा)। 
अमरीका के राष्ट्रपति पद पर अपनी-अपनी दावेदारी को मजबूती देने के मकसद से डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच विदेश नीति के मुद्दे पर अंतिम दौर की बहस के दौरान जहां मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा काफी आक्रामक नजर आए वहीं मिट रोमनी के तेवर कुछ ढ़ीले पडते दिखाई दिए।

ओबामा विजेता घोषित -
चुनाव के नजरिए से विदेश नीति पर केन्द्रित बहस की कोई खास भूमिका नहीं होती है। ओबामा का रोमनी पर बढ़त हासिल करना मतदाताओं को बेहद पसंद आया और सीबीएस टेलीविजन द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 53 फीसदी लोगों ने ओबामा का पक्ष लेकर उन्हें इस बहस का विजेता घोषित कर दिया। इसके विपरीत महज 23 फीसदी लोग ही रोमनी के समर्थन में नजर आए और 24 फीसदी ने बहस को ड्रा करार दिया।

बड़ा अंतर नजर नहीं आया -
बहस के दौरान ओबामा ने विदेश नीति पर अपने द्यष्टिकोण को बेहद अच्छे ढ़ंग से प्रस्तुत किया वहीं रोमनी ने इस मुद्दे पर सावधानी से प्रतिक्रिया दी और बहस के दौरान रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच इस मुद्दे पर कोई बड़ा अंतर नजर नहीं आया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top