हिमाचल-गुजरात में चुनाव का ऎलान 

नई दिल्ली।
 निर्वाचन आयोग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऎलान कर दिया। हिमाचल में मतदान एक चरण में चार नवम्बर को होगा जबकि गुजरात में दो चरणों में 13 एवं 17 दिसम्बर को सम्पन्न होगा। दोनों राज्यों में मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.ए. सम्पत ने बुधवार को बताया कि हिमचाल प्रदेश में चुनाव की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी एवं नाम वापसी के लिए 20 अक्टूबर आखिरी तारीख है। उन्होंने कहा कि राज्य में 68 विधानसभा सीटें और 45.16 लाख मतदाता हैं जिनके लिए 7252 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

सम्पत ने कहा कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 13 दिसम्बर एवं दूसरे चरण का मतदान 17 दिसम्बर को होगा। मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।

गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना 17 नवम्बर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तिथि 24 नवम्बर एवं नामांकन पत्रों की जांच 26 नवम्बर को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 28 नम्बर और मतदान 13 दिसम्बर को होगा।

दूसरे चरण की अधिसूचना 23 नवम्बर को जारी होगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 30 नवम्बर है। नामांकन पत्रों की जांच एक दिसम्बर को और नाम वापसी की आखिरी तारीख तीन दिसम्बर है। मतदान 17 दिसम्बर को होगा। मतगणना 20 दिसम्बर को होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top