बदल सकती है जयपुर की तस्वीर
जयपुर। 
दिल्ली, मुम्बई व दूसरे मेट्रो शहरों की तर्ज पर सांगानेर एयरपोर्ट को विकसित कर दिया जाए तो यह राजस्थान के पर्यटन, जवाहरात समेत अन्य उद्योग-धंधों की तस्वीर बदल सकता है। अभी सांगानेर एयरपोर्ट से मात्र मस्कट, दुबई और शारजाह की अंतरराष्ट्रीय उड़ान आ-जा रही है।

पर्यटन विशेषज्ञों के मुताबिक देश में आने वाला हर तीसरा विदेशी राजस्थान घूमने आता है। दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई हवाई अड्डे से उतरने पर अधिकांश विदेशी पर्यटक विभिन्न शहरों से होते हुए जयपुर व प्रदेश के दूसरे शहरों में घूमने आते हैं। इन शहरों में पर्यटकों के उतरने से वहां होटल, रेस्त्रां, ट्रेवल कम्पनियां समेत पर्यटन से जुड़े दूसरे उद्योग धंधे पनप रहे हंै। अगर सांगानेर एयरपोर्ट से भी सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाए तो विदेशी पर्यटक सीधे जयपुर पहुंचेंगे। इससे यहां के होटल, रेस्त्रां पर्यटकों से भरे रहेंगे।

वहीं जवाहरात, हैण्डीक्राफ्ट समेत दूसरे उद्योग को सीधा लाभ मिलेगा। एक सर्वेक्षण के मुताबिक जयपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान न होने के कारण 80 प्रतिशत पर्यटकों को दिल्ली और 11 प्रतिशत को मुंबई के रास्ते आना पड़ता है। सीधी उड़ान होने पर पर्यटक यहां से दूसरे राज्यों में घूमने जाएंगे और यहां की ट्रेवल कम्पनियां उनका टूर पैकेज बनाएगी।

दिल्ली, मुम्बई की तर्ज पर सांगानेर एयरपोर्ट को विकसित कर दिया जाए तो राजस्थान का पर्यटन दुगुना हो सकता है। सीधी उड़ान से ज्वैलरी, हैण्डीक्राफ्ट व दूसरे उद्योग को फायदा होगा।
संजय कौशिक, निदेशक राजपूताना हॉलिडे मेकर्स

सांगानेर से अगर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाए तो हर घंटे 30 हवाई जहाज संचालित करने में सक्षम हैं। सरकार की इच्छा अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया जाता है।
डी.पॉल मणिक्कम, निदेशक, सांगानेर विमानपत्तन प्राघिकरण

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top