यूपीए से तो अच्छे एमपी के डकैत: गडकरी
भोपाल।
भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी का कहना है कि घोटालों में घिरी यूपीए सरकार से तो मध्य प्रदेश के डकैत अच्छे हैं। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली के समापन समारोह में गडकरी ने कहा कि शायद आपने पहले कभी 4.38 लाख करोड़ का घोटाला नहीं सुना होगा।
अगर यह पैसा भारत वापस आ जाए तो देश का कायाकल्प हो सकता है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश धनवान है लेकिन देश की जनता गरीब है। हमारे यहां इतना सोना है कि अगर सही तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो सोना इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गडकरी ने कहा कि अनेक देशों में ज्यादातर गाडियां एल्कॉहॉल से चलती हैं। अगर भारत में लोग एल्कॉहॉल को पेट में डालने के बजाय गाडियों में डालने लगें तो तेल इंपोर्ट पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने जरूरत ही नहीं रहेगी। हमारे देश का किसान भी एल्कॉहॉल बना सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें