वीडियो क्लिपिंग बनाकर करता रहा रेप

जयपुर। 
मानसरोवर थाना इलाके में मोबाइल के जरिए अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर चार महीने तक देह शोष्ाण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि पीडिता का मेडिकल शुक्रवार को कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मानसरोवर के असरपुरा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि पड़ोस के मकान में किराए से रहने वाले राजकुमार नामक युवक ने उसकी पुत्री को प्रेम-पाश में फंसा लिया और अपने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया।

इस दौरान आरोपी युवक ने मोबाइल के जरिए अश्लील क्लिपिंग भी बना ली। बाद में आरोपी इसी क्लिपिंग को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी बेटी से दुष्कर्म करने लगा। उसे इस बात की जानकारी कुछ दिन पहले अपनी बेटी से मिली। परिवार वालों से विचार-विमर्श के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया और रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर रात को आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सांभर का रहने वाला है। और वह जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था। आरोपी युवक को पकड़ने के लिए सांभर थाने को भी जानकारी दे दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top