सेक्स गुरु स्वामी नित्यानंद को झटका
मदुरै।
दुष्कर्म सहित अन्य आपराधिक मामले झेल रहे विवादास्पद स्वयंभू तांत्रिक स्वामी नित्यानंद को 1500 साल पुराने शैव मठ के कनिष्ठ महंत [उत्तराधिकारी] के पद से हटा दिया गया है।लगभग डेढ साल पहले नित्यानंद को मठ का कनिष्ठ महंत बनाए जाने पर तमिलनाडु सरकार सहित कई हिंदू संगठनों ने कड़ी आलोचना की थी। शनिवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मठ के वरिष्ठ पुजारी श्री अरुणागिरिनाथर ने इसकी घोषणा की। यह निर्णय उस समय आया है जब एक दिन पहले ही सरकारी हिंदू धार्मिक एवं धर्माथ बंदोबस्ती विभाग ने मदुरै की निचली अदालत में नित्यानंद को पदासीन करने वाले वरिष्ठ पुजारी को हटाने की मांग की थी।गौरतलब है कि नित्यानंद पर दुष्कर्म समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। स्वामी नित्यानंद उस समय सुर्खियों में आए थे जब एक तमिल अभिनेत्री रंजीता के साथ उनके अंतरंग पलों का वीडियो एक क्षेत्रीय चैनल पर दिखाया गया था। इस वीडियो में नित्यानंद आपत्तिजनक मुद्रा में दिखाई दे रहे थे।इसके साथ ही स्वामी पर कर्नाटक के बेंगलूर स्थित आश्रम में कुछ विदेशी एवं अन्य महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। हालांकि वह इन आरोपों का खंडन करते रहे हैं। लेकिन वह इस मामले में जेल भी जा चुके हैं और अभी जमानत पर चल रहे हैं।श्री अरुणागिरिनाथर मदुरै अधीनम मठ के 292वें प्रमुख हैं। उन्होंने नित्यानंद को कनिष्ठ महंत यानि अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। अप्रैल माह के दौरान मठ में इसका बहुत विरोध हुआ। इसके कारण मद्रास हाई कोर्ट में नित्यानंद को हटाने के लिए कई याचिका डाली हुई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें