बिना लाईसेन्स के पटाखे जब्त 
बाड़मेर 
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध विष्फोटक पदार्थो की धरपकड़ में बुधवार की रोज  पचपदरा थाना द्वारा 6 किलोग्राम पटाखे जब्त किये गए, नरपतसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना पचपदरा द्वारा सरहद कुड़ी में मुलजिम मांगीलाल पुत्र मानाराम चौधरी निवासी हाउंसिग बोर्ड बालोतरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 6 किलोग्राम पटाखे जब्त कर पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर विष्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 


चोरो ने सस्था की बोलेरो चुराई 
मदनलाल सिंघल अध्यक्ष स्योर सस्था बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा स्योर सस्था की बोलेरो वाहन नम्बर आरजे 04 यूए 0787 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शरू कर दी है 


पिछले 24 घण्टो में विभिन मामले दर्ज 
बाड़मेर पुलिश कोतवाली में सच्चूखां पुत्र मेहूखां मुसलमान नि. अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर ने मुलजिम मुकेश पुत्र चनणसिंह राणा राजपूत नि. अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर वगेरा 1015 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया  और आरोप लगाया की मुलजिमान द्वारा छा़त्रावास में प्रवेश कर पत्थर फैकना व छात्रो के साथ मारपीट की है  पुलिस थाना कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान कर रही है, इसी तरह श्रीमति कमला पत्नि ठाकराराम मेगवाल नि. अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर ने मुलजिम इलीयासखां मुसलमान, छात्रावास अम्बेडकर कॉलोनी बाड़मेर वगेरा 23 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को जातिगत शब्दो से अपमानित कर धमकाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान कर रही है दूसरी तरफ वेलाराम पुत्र नगाराम मेगवाल नि. पादरू ने मुलजिम छोटूसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपूत नि. पादरू वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर शराब के लिए रूपये मांगना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा किया गया और पुलिश अग्रीम अनुसंधान कर रही है  



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top