आज घर-घर होगी घट स्थापना
जयपुर। 
छोटी काशी में मंगलवार से नवरात्र का उल्लास छाएगा। शुभ मुहूर्त में घर-घर घट स्थापना होगी और दुर्गा सप्तशती व रामचरित मानस के पाठ होंगे। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय होने से नवरात्र आठ दिन ही रहेंगे। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में मंगलवार सुबह 11:15 बजे घट स्थापना होगी और भक्त दोपहर 12:30 बजे से माता के दर्शन कर सकेंगे। पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि बुधवार से भक्त सुबह 6 से दोपहर 12:30 बजे और शाम 4 से रात 8:30 बजे तक माता के दर्शन कर सकेंगे। यहां 20 अक्टूबर को छठ का मेला भरेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और पुरातत्व विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। पार्किग व्यवस्था गौरा पार्वती मंदिर, हाथी स्टैण्ड और मावठा झील के पास की गई है। वहीं, पुरातत्व विभाग के अनुसार 16 से 23 अक्टूबर तक आमेर महल और उसके आस-पास हाथी की सवारी बंद रहेगी। 

हर झांकी में नई पोशाक
राजापार्क स्थित वैष्णो माता मंदिर में नवरात्र के दौरान पांच झांकियों में माता को नई पोशाक धारण करवाई जाएगी।

यहां भी घट स्थापना
आमेर घाटी स्थित मनसा माता मंदिर में सुबह 11:15 बजे। भक्त सुबह 6:30 बजे से माता के दर्शन कर सकेंगे।
दुर्गापुरा के दुर्गामाता मंदिर, सूरजपोल के रूद्रघंटेश्वरी मंदिर में प्रात:10 बजे व सांगानेरी गेट, श्री काली माताजी में अभिजीत मुहूर्त में स्थापना धट स्थापना।
खोले के हनुमान मंदिर में रामचरित मासन के पाठ शुरू होंगे।
बरकत नगर में बाजार के पास नए गोविन्ददेवजी के मंदिर में 108 आसनों पर रामायण पाठ शुरू होगा।
सांगानेरी गेट, पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में प्रभु का 101 किलो दूध से दुग्धाभिषेक होगा। पानीपेच स्थित नेहरू नगर में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में 151 आसनों पर श्रीरामायणजी का पाठ।

शुभकामनाएं दीं
नवरात्र पर राज्यपाल माग्रेüट आल्वा व मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल आल्वा ने संदेश में कहा कि नवरात्र देवी दुर्गा के प्रति आस्था व बुराइयों से दूर रहने का प्रतीक है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top