हम अपने आरोपों पर कायम: केजरीवाल
नई दिल्ली।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए आरोपों पर कायम हैं। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ तथ्य जनता के सामने रखे हैं जिनका जवाब दिया जाना चाहिए।
एक चैनल से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, हम कोई फैसला नहीं सुना रहे,हमने तो कुछ तथ्य सामने रखे हैं। उनका जवाब वाड्रा क्यों नहीं दे रहे। केजरीवाल ने कहा कि कैसे रियल एस्टेट के क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ ने 35 करोड़ रूपए की संपत्ति वाड्रा को पांच करोड़ रूपए में बेची।
केजरीवाल ने कहा कि वे वाड्रा को निशाना नहीं बना रहे हैं न ही अपनी हाल ही गठित राजनीतिक पार्टी के लिए फायदा उठाना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस ने वाड्रा का यह कहते हुए बचाव किया कि ये आरोप आधारहीन हैं व दुर्भावनापूर्ण तरीके से लगाए गए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें