नये राशन कार्ड फरवरी से 
जयपुर।
state newsनया राशन कार्ड लोगों को अगले साल फरवरी में मिलने लगेंगे। प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक राशन कार्ड बनेंगे। पुराने कार्डो के मुकाबले इस बार करीब 34 लाख राशन कार्ड अधिक बनेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हफ्ते भर में राशन कार्ड बनाने वाली कम्पनियों का चयन कर जिलों में काम शुरू कराने की तैयारी में जुटा है। कम्पनियों की तकनीकी व वित्तीय बिड खोली जा चुकी हैं। एक राशन कार्ड की लागत 15 से 20 रूपए के बीच आने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक फर्मो के चयन का काम हफ्तेभर में पूरा कर लिया जाएगा। फर्मो को कार्यादेश मिलने के चार माह में राशन कार्ड बनाने का काम पूरा करना होगा।
पहले 1.67, अब 2 करोड़

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आबादी बढ़ने, राशन सामग्री अधिक लेने सहित नए गैस कनेक्शन जारी कराने के कारण राशन कार्डो के लिए अधिक आवेदन आ रहे हैं। प्रदेश में करीब 2 करोड़ 60 हजार नए राशन कार्ड बनाए जाने हैं, जबकि पुराने राशन कार्ड 1.67 करोड़ थे।

पहले होगा सर्वे
राशन कार्ड बनाने से पहले आवेदकों का सर्वे भी होगा। आवेदकों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए जो आवेदन पत्र जमा कराए हैं, उनमें सही जानकारी दी गई है या नहीं। जिस नाम से आवेदन किया गया है, वह व्यक्ति उस पते पर रहता है या नहीं। इन सभी पड़ताल के बाद कम्पनी राशन कार्ड बनाएगी। राशन कार्डो के वितरण का काम जिला रसद अधिकारी सेक्टर वार्डन के जरिए कराएंगे।

वार्डन अब जमा नहीं करेंगे आवेदन
जिला प्रशासन ने सभी नागरिक सुरक्षा वार्डनों को पाबंद कर दिया है कि वे अब राशन कार्ड के आवेदन पत्र जमा नहीं करें। जमा किए आवेदन पत्रों का सम्पूर्ण ब्यौरा 24 सितम्बर तक प्रस्तुत करें। जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक आवेदन पत्र जमा नहीं कराया है, वे 25 सितम्बर तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यालय में जमा करवा सकेंगे। 25 सितम्बर के बाद एक भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जिला रसद अघिकारी (शहर) सांवर मल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए गए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top