जयपुर से आई बुरी खबर, रोड़वेज बसों का किराया बढ़ा
जयपुर। डीजल के दामों में 5 रूपए की बढ़ोत्तरी के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम(आरएसआरटीसी) ने बसों को किराया बढ़ा दिया है। 2-10 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा हुआ किराया शनिवार मध्यरात्री से लागू हो जाएगा। हालांकि,वातानुकूलित सुपर लग्जरी व वातानुकूलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सल के किराये में कोई वृद्धि नही की गई है।
इस तरह बढ़ाया किराया
निगम की ओर से यात्री किराया दरों में साधारण में 63 पैसे(वर्तमान में 58 पैसे),द्रुतगामी में 67 पैसे(वर्तमान में 62 पैसे),सेमी डीलक्स में 70 पैसे(वर्तमान:68 पैसे),डीलक्स (राज्य के मार्गो पर ) में 90 पैसे(वर्तमान में 85 पैसे),डीलक्स (अन्तर्राज्यीय मार्गो पर) 110 पैसे(वर्तमान में 105 पैसे), वातानूकुलित(राज्य के मार्गो पर) 130 पैस(वर्तमान में 120 पैसे),वातानूकुलित (अन्तर्राज्यीय मार्गो पर) 150 पैसे(वर्तमान में 140 पैसे),वातानूकुलित सुपर लग्जरी में 160 पैसे(वर्तमान में 160 पैसे) और वातानूकुलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सल में 170 पैसे(वर्तमान में भी 170पैसे) प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया है।
दिल्ली के सफर पर नहीं बढ़ा भार
दिल्ली-जयपुर मार्ग पर संचालित डिलक्स,स्लीपर,वातानुकूलित,वातानुकूलित सुपर लग्जरी मय टीवी,वातानुकूलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सलके किराये में कोई वृद्धि नही की गई है। वर्तमान में डीलक्स बस का प्रति यात्री किराया 405 रूपए,वातानूकुलित का 505 रूपए,वातानूकुलित सुपर लग्जरी का 685 रूपए तथा वातानूकुलित सुपर लग्जरी मय टी0वी0 735 रूपए,वातानूकुलित सुपर लग्जरी मल्टीएक्सल 785 रूपए पूर्व निर्धारित किराया ही लिया जाएगा।
यह होगा जयपुर से किराया
शहर-वर्तमान किराया-परिवर्तित किराया
आगरा -181-191
मथुरा-171-182
कानपुर-362-372
लखनऊ-414-424
दिल्ली-202-209
अजमेर-105-112
जोधपुर-239-251
बाडमेर-363-391
जैसलमेर-413-445
उदयपुर-286-307
डुंगरपुर-366-393
अहमदाबाद-455-483
सीकर-81-87
बीकानेर-224-241
अनुपगढ-323-348
गंगानगर-316-340
कोटा-168-181
बांरा-215-231
झालावाड-224-241
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें