घर-घर जाकर बुखार पीड़ितों का सर्वे, आमजन को एहतियात बरतने की सलाह 
बाडमेर।
जिले में बारिश के बाद डेंगू व मलेरिया की आशंका के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। विभाग के कर्मचारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरघर जाकर बुखार पीड़ितों का सर्वे कर उन्हें मलेरिया का ट्रीटमेंट देने में जुटे हैं। इस संबंध में राज्यस्तर से मिले निर्देशों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने सभी बीसीएमओ को विशोश सतर्क रहने और खण्ड स्तर पर टीमें गठित करने के आदेश दिए हैं। 
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत ने बताया कि जिले में हुई बारिश के बाद मुख्यतः मलेरिया रोगियों के ब़ने की आशंका है। इसी के चलते जिले में हाई रिस्क एरिया को चिन्हित कर टीमें गठित की गई हैं, जो घरघर जाकर बुखार रोगियों का सर्वे कर रही है। इन टीमों में चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को ामिल किया गया है। टीम बुखार रोगी की स्लाईड लेने के साथ ही मलेरिया का कम्पलीट ट्रीटमेंट भी दे रही है। जहां पानी का ठहराव है वहां एंटी लार्वा गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। टीम को एंटी लार्वा गतिविधि के लिए एमएलओ, टेमीफॉस, गम्बूशिया, बीटीआई आदि लेने जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार ने आमजन को भी एहतियात बरने के सलाह दी है। इसके तहत छत पर खाली डिब्बों, बरतन, टायर, टंकियों, पक्षियों के लिए परिंडों, गमलों में पानी जमा न होने की सलाह दी गई है, क्योंकि इन में कम मात्रा में पानी रूकने की संभावना रहती है और ऐसा होने पर मच्छर पैदा होते हैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, निजी संस्थाओं को भी डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव व रोकथाम के लिए व्यापक प्रचारप्रसार कर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

दैनिक रिपोर्ट जाएगी राज्यस्तर पर 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई समस्त गतिविधियों से ब्लॉक से जिलास्तर और जिले से राज्यसतर पर भिजवाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया है कि जब भी भ्रमण पर जाए तो अपने साथ एक एमपीडब्ल्यू व एंटीलार्वा सामान लेकर जाए। भ्रमण क्षेत्र में एंटीलार्वा गतिविधियां संपादित करवाएं तथा इसकी रिपोर्ट भ्रमण रिपोर्ट के साथ प्रेशित करें। इसी तरह विभाग द्वारा डेंगू को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। 


स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी आकस्मिक निरीक्षण 
बाडमेर। 
स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्तदुरूस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों ने नई कवायद शुरू की है। विभागीय अधिकारी अब जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है, जिसमें 18 अधिकारियोंकर्मचारियों ामिल हैं। उक्त कदम मुख्यतः मौसमी बीमारियों की आशंका के चलते उठाया गया है। सीएमएचओ डॉ. सोनी के मुताबिक बुधवार व ाुक्रवार को एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह के नेतृत्व में, मंगलवार व गुरूवार को आरसीएचओ डॉ. एमएल मौर्य के नेतृत्व में तथा ानिवार को दो अलगअलग टीमें डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत व डीटीओ डॉ. रोशनलाल धानका के नेतृत्व में गठित टीमें निरीक्षण करेंगी। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की उपस्थिति व मुख्यालय पर ठहराव की स्थिति देखी जाएगी। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, जन सुरवाई अधिकार सहित अन्य योजनाओं की मोनिटरिंग भी की जाएगी। वहीं नीमहकीम व झोला झाप डॉक्टरों सहित अवैध प्रेक्टिस करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top