अभिषेक के साथ शुरू हुआ 'गणेश महोत्सव' 
जयपुर। 
मोती डूंगरी स्थिति प्रथम पूज्य गणेश मंदिर में बुध-पुष्य नक्षत्र के विशेष योग में पंचामृत अभिषेक के साथ बुधवार को 8 दिवसीय 'गणेश महोत्सव' शुरू हुआ। सुबह 5.15 बजे गणपति के पुष्य स्थान के साथ शुरू हुआ यह महोत्सव 'गणेश चतुर्थी'(19 सितम्बर) तक चलेगा। 
shri-ganeshमंदिर महंत कैलश शर्मा के अनुसार मोती डूंगरी गणेश मंदिर में इस 8 दिवसीय महोत्सव का आगाज पंचामृत अभिषेक से हुआ। सुबह 9 बजे मोदकों की विशेष झांकी सजाई गई। शाम 5 बजे से भक्तजनों में मोदक प्रसाद वितरित होगा। इससे पहले सुबह 6.30 से 9 बजे तक मंदिर के पट बंद रहे।

शहरभर में गणेशोत्सव की तैयारी
बुध-पुष्य नक्षत्र के विशेष अवसर पर राजधानी के अन्य गणेश मंदिरों में भी प्रथम पूज्य की पूजा-अर्चना हुई। इसी के साथ शहरभर में गणेश चतुर्थी पूर्व विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई हैं। 

सोने से दमकेगा गणपति का दरबार
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 10 साल बाद इस बार मंदिर के महराब को सोने से चमकाया जा रहा है। महराब को चमकाने में आधा किलो सोना लगेगा, जिसमें से अभी तक 400 ग्राम सोने की परत चढ़ चुकी है। चतुर्थी से पहले महराब के कंगूरों पर भी 100 ग्राम सोने का काम होगा। जानकारी के अनुसार अभी तक मंदिर में सात किलो सोने का काम हो चुका है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top