मुंबई में राजस्थानी से 72 लाख की ठगी
जयपुर।
मुंबई के लोखंडवाला इलाके में एक राजस्थानी से 72 लाख से अधिक रूपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आलीशान फ्लैट को लेकर हुई इस ठगी का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब जयपुर निवासी पीडित सुनील ने सदर थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज कराया।
पीडित ने बताया कि जब भी आरोपी उसे फ्लैट संबंधी बातचीत के लिए बुलाता तो मुख्यमंत्री कार्यालय एवं अन्य कई स्थानों पर ले जाता। लोगों के बीच उसका प्रभाव व रसूख देख उसके झांसे में आ गया। बाद में आरोपी के कहे अनुसार पीडित ने उसे कई बार में चेक के जरिए कुल 72,83,800 रूपए का भुगतान किया। अब आरोपी न तो पीडित को फ्लैट दिला रहा है और पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने बताया कि पीडित के बयान लेकर आगे की तफ्तीश शुरू कर आरोपी की तलाश की जाएगी।
हाईफाई स्टेटस से आया झांसे में
इस्तगासे से दर्ज रिपोर्ट में पीडित ने बताया कि आरोपी उसे अक्सर मुंबई में मुख्यमंत्री कार्यालय और अन्य कई प्रतिष्ठित स्थानों पर बातचीत के लिए बुलाता था। आरोपी ने कहा था कि ऊंचे रसूखात होने के कारण वो उसे बाजार कीमत से कम कीमत में ही फ्लैट दिलवा रहा था। इस बीच उसने आरोपी को अलग-अलग चेक के माध्यमों से लाखों रूपए का भुगतान भी कर दिया,लेकिन आरोपी अब न तो फ्लैट दिला रहा है और न ही पैसे वापस लौटा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें