बिप्स ने ली काम से छुट्टी 
मुम्बई। 
बॉलीवुड बंगाली बिपाशा बसु ने अपने काम से थोड़े समय के लिए अवकाश लिया है। फिल्म "राज 3" के प्रदर्शन के बाद वायरल बुखार और थकान झेलने के बाद बिपाशा ने "आत्मा" की शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन बिपाशा को इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें आराम की जरूरत है।
हमेशा चुस्त नजर आने वालीं बिपाशा का कहना है कि मैंने पूरी तरह से ठीक होने के लिए अवकाश लिया है। खुद को चुस्त रखने के लिए छोटा कदम आगे बढ़ा रही हूं। हम सभी को इस बात का अहसास होना चाहिए कि अच्छी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है। 
सुपर्ण वर्मा निर्देशित "आत्मा" हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में बिपाशा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही बिपाशा की हॉरर फिल्म राज-3 रिलीज हुई जिसमें इमरान हाशमी भी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top