दोबारा नहीं होगी आरटेट 
अजमेर। 
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा दुबारा आयोजित करने के आसार नजर नहीं आ रहे। वजह साफ है कि अगर इस परीक्षा को दुबारा आयोजित करना पड़े तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साख को दाग लगेगा। साथ ही दस करोड़ रूपए की चपत भी तय है।
आरटेट की परीक्षा रविवार को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। परीक्षा के दिन मेड़ता में पेपर आउट होने का प्रकरण सामने आया था। हालांकि बोर्ड ने इस मामले में जांच समिति गठित कर दी है लेकिन बोर्ड अधिकारी परोक्ष रूप से पेपर लीक होने की घटना से इंकार कर रहे हैं।
हूबहू पेपर नहीं
बोर्ड अधिकारियों का तर्क है कि मेड़ता में जो पेपर बिका। उसमें से महज 10 से 15 सवाल ही मूल पेपर से मिलते हैं। अध्यापक पात्रता परीक्षा में 150 सवाल थे। उच्च शिक्षा सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बाजार में पहले से ही मॉडल प्रश्न पत्र भी मौजूद होते हैं। इनमें से भी अनेक बार मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र में कुछ सवाल मेल खा जाते हैं। लिहाजा इसे पेपर आउट की श्रेणी में रखना न्यायोचित भी नहीं है।
प्रतिभावान विद्यार्थियों की परेशानी
आरटेट परीक्षा के लिए पूरे राज्य में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से अनेक ने काफी समय से तैयारी कर परीक्षा दी। जाहिर है कि बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों का पेपर भी काफी अच्छा हुआ होगा। आरटेट परीक्षा दुबारा आयोजित हुई तो निश्चित रूप से प्रतिभावान अभ्यर्थियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी। अलबत्ता जिनका पेपर किसी वजहसे बिगड़ गया है वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें परीक्षा देने का एक और अवसर मिल जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top