सल्लू ने किया मिस चोपड़ा को सलाम 
मुंबई। 
हाल ही में खबरें आई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस पिग्गी चोप्स ने बॉलीवुड टाइगर सलमान खान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। दोस्ती निभाने के मामले में टाइगर भी पीछे नहीं है। सल्लू ने पीसी के हालिया रिलीज म्युजिक एलबम इन मॉय सिटी में उनके टेलेंट की तारिफ करते हुए उन्हें सलाम किया। सलमान ने माइक्रो ब्लागिंग साइट टि्वटर पर लिखा, ओ माय गॉड, मैंने पीसी का इंग्लिश ट्रेक बेक टू बेक तीन बार सुना। इट्स फेब, आउट स्टेंडिंग, सलाम मिस चोपड़ा। गौरतलब है कि हाल ही पीसी का म्युजिक एलबम रिलीज हुआ था। यह पीसी का पहला म्यूजिक एलबम है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top