एनआईएआर कार्याशाला में भाग लेंगे गुगरवाल
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जालंधर मं े आयोजित होने वाली कार्यशाला मं े राजस्थान से दो अधिकारी शामिल होगं े। गुगरवाल बाड़मरे जिले मं े महात्मा गांधी कि्रयान्वयन संबंधित प्रजन्टेशन भी
देगं े।
परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल भाग लेंगे। इस दौरान गुगरवाल बाड़मेर जिले मं े महात्मा गांधी नरेगा कि्रयान्वयन से संबंधित प्रस्तुति देगं े। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने जालंधर में 4 अक्टूबर से आयोजित होने वाली दो दिवसीय कार्यशाला के लिए बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल के अलावा राजसंमद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर.एन.जाट का चयन किया हैं। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के कई अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नए कार्यां े की गाइड लाईन, कन्र्वजेसं , सामाजिक अंकेक्षण, श्रम बजट, मेट से जुड़ े मुददां े पर विचारविमशर होगा। अतिरिक्त आयुक्त द्वितीय ईजीएस बद्रीनारायण ने इन अधिकारियां े को महात्मा गांधी नरेगा योजना के कि्रयान्वयन से संबंधित प्रजन्टेशन के साथ कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। गुगरवाल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला मं े प्रजन्टेशन के दौरान महात्मा
गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर मं े निर्मित टांकां े संबंधित डाक्यूमटे ी भी दिखाई जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें