रिलायंस से फोन करना होगा महंगा 
मुंबई। रिलायंस कम्युनिकेशन्स शुक्रवार से कॉलिंग रेट्स में 25 प्रतिशत का इजाफा करने जा रही है। ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस यह बढ़ोतरी अपने कॉलिंग मार्जिन्स में सुधार के लिए कर रही है। माना जा रहा है कि रिलायंस के कॉल रेट्स बढ़ाने के साथ ही दूसरी कंपनियों पर भी कॉल रेट्स बढ़ाने का दबाव पड़ेगा। अगर ऎसा हुआ तो कॉल रेट्स में एक साल में दूसरी बार बढ़ोतरी होगी।

दूसरा बड़ा फैसला -
आरकॉम की यह पहली सबसे बड़ी टैरिफ बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह कर्ज के बोझ से लदी टेलिकॉम कंपनी का दूसरा बड़ा फैसला होगा। इससे पहले कंपनी ने उन यूजर्स के फोन काट दिए थे जिन्होंने दो महीने से अपने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया था। इससे कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 2.10 करोड़ तक की कमी आ गई थी।

नए ग्राहक होंगे प्रभावित -
नए ग्राहक आरकॉम्स की संशोधित दरों से प्रभावित होंगे। साथ ही पुराने ग्राहकों का जब टैरिफ प्लान खत्म होगा तो उन पर भी बढ़ी दरों का बोझ पड़ेगा। रिलांयस के अनुसार उसने बेस प्राइस 1.2 पैसे से बढ़ाकर 1.5 पैसे कर दिया है जो चार राज्यों में लागू भी हो चुका है। इस परिवर्तित बेस प्राइस को एक माह में देशभर में लागू कर दिया जाएगा। 

कंपनी की नई रणनीति - 
कंपनी ने कहा कि वह अपनी नई रणनीति के तहत ऎसा कर रही है। कंपनी की नई रणनीति औसत मासिक आमदनी प्रति यूजर के बजाए प्रति यूजर औसत मार्जिन हसिल करने की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top