राजस्थान पुलिस एकेडमी में बिजली चोरी
जयपुर।
शास्त्रीनगर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी (आरपीए) में मंगलवार सुबह करीब आधा दर्जन लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग के दस्ते ने कार्रवाई की। यह लोग सीधे बिजली मीटर से तार जोड़ कर अवैध रूप से पानी का मोटर चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार दस्ते ने इन लोगों पर जुर्माने की भी कार्रवाई की और वसूली भी की। हर एक से दो-दो हजार रूपए जुर्माने के तौर पर वसूले गए। इस कार्रवाई को लेकर जहां आरपीए में मंगलवार सुबह से ही हड़कंप रहा,वहीं पूछे जाने पर बिजली विभाग का अमला कार्रवाई की बात से ही मुकर गया। जिन अधिकारियों के दस्ते में शामिल होने की बात कही जा रही थी,वे इस सारे घटनाक्रम में शामिल होने के बावजूद खुद को कार्रवाई से अलग होने का दावा ही करते रहे। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर दस्ते के जिम्मेदार अफसर क्यों कार्रवाई को गोपनीय रखना चाह रहे हैं? क्या उन पर किसी का दबाव है या कोई और वजह है?
यह है मामला
जानकारी के अनुसार, पानीपेच स्थित पुलिस एकेडमी में पुलिसकर्मियों के सरकारी आवासों के बिजली कनेक्शनों में बिजली चोरी होने की शिकायत कई दिनों से शास्त्री नगर उपखंड कार्यालय को मिल रही थी। बताया जाता है कि कनिष्ठ अभियंता पूजा चंदेल इसी संदर्भ में बिजलीकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई शुरू की।
वीसीआर काटी,पर फोटोग्राफी नहीं करायी
यूं तो हर कार्रवाई के दौरान पूरे घटनाक्रम की फोटोग्राफी की जाती है। नियमानुसार यह जरूरी भी है,ताकि दोषी उपभोक्ता बाद में निर्दोष होने का दावा न कर सके लेकिन हैरत की बाद है कि इस कार्रवाई के दौरान फोटोग्राफी नहीं करवाई गई। जबकि वीसीआर जरूर भरी गई। इतना ही नहीं,पकड़े गए करीब आधा दर्जन लोगों से जुर्माने के बतौर दो-दो हजार रूपए भी वसूले गए।
क्यूं नकार रहे अफसर
हैरत तो तब हुई,जब इस मामले पर जानकारी लेने के लिए 'न्यूज टुडे' संवाददाता ने अभियंताओं को फोन करना शुरू किया। सहायक अभियंता मनोज गंगावत ने संपर्क करने पर ऎसी किसी कार्रवाई होने से ही इनकार कर दिया। दूसरी ओर,कनिष्ठ अभियंता ने भी खुद को मौके पर नहीं होने की बात कही। सवाल उठता है कि आखिर क्यों इस कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा जा रहा है। बिजली चोरी प्रकरणों में मौके पर सहायक व कनिष्ठ अभियंता व अन्य निगमकर्मी साथ होते हैं। अकेले कनिष्ठ अभियंता तो बिजली चोरी पकड़ ही नहीं सकता।
उपखंड अभियंता ने मुझे आरपीए में कार्रवाई के लिए बताया जरूर था लेकिन कार्रवाई हुई या नहीं,ये मुझे नहीं पता।
- हरिओम शर्मा,अघिशाष्ाी अभियंता,सिटी सर्कल,जेवीवीएनएल
आपसे किसने कहा कि मैं आरपीए में हूं। मुझे पता भी नहीं,वहां कौन कार्रवाई कर रहा है।
- पूजा चंदेल,कनिष्ठ अभियंता,उपखंड शास्त्री नगर,जेवीवीएनएल

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें