शिक्षित बेटियों से कौम की तरक्की : हक 
बाड़मेर
आवासीय बालिका मदरसा खतीजा तुल कुबरा तिलक नगर में मुस्लिम समाज का समारोह आयोजित हुआ। समारोह में राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मौलाना फजले हक ने कहा कि बेटी कभी बहन, कभी बीबी व कभी मां का फर्ज निभाकर मोहब्बत का पैगाम देती है। यही कारण है कि अल्लाह के रसूल ने कहा है कि जिस घर में बेटी पैदा होती है उस घर में अल्लाह की रहमत नाजि़ल होती है। उन्होंने कहा कि ईलम हासिल करना हर मनुष्य का फर्ज है। उन्होंने कहा कि मदरसे कौमी एकता के संगम है। मदरसा सदर निसार अली खिलजी और अशरफ अली खिलजी, नाजिम मौलाना, मीर मोहम्मद सहित तमाम साथी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने मदरसे के विकास में 2 कंप्यूटर सहित 1 लाख रुपए की घोषणा की। कार्यक्रम मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के पूर्व सदर अशरफ अली खिलजी ने कहा कि तरक्की का राज ही बेटियों का ईलम हासिल कराना है। कार्यक्रम को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेव सिंह और मदरसा समन्वयक सौबदार खान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मदरसा कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद निसार खिलजी, हाजी गनी खां, मौलाना मीर मोहम्मद, मौलाना दाउद, मौलाना सकरुदीन, हाजी सिद्दीक, हाजी गुलाब, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान व बच्चू खां मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top