शिक्षकों के मूल दस्तावेजों की जांच शुरू 
बाड़मेर
थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के सैकंड लेवल में उत्तीर्ण घोषित किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुक्रवार से शुरू हुई। सुबह से ही जिला परिषद के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में गणित-विज्ञान विषय में चयनित अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की भीड़ जुट गई। जिला परिषद सभागार में २५ जांच टीमों ने अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच की। गौरतलब है कि द्वितीय स्तर में गणित-विज्ञान विषय के ७२८ पदों के लिए दुगुने अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया। शनिवार को सामाजिक अध्ययन विषय के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। 
इन दस्तावेजों की जांच 
राजस्थान पात्रता परीक्षा का प्रमाण-पत्र, शैक्षिक, प्रशैक्षणिक योग्यताओं संबंधी प्रमाण-पत्र व अंकतालिका, जाति, मूलनिवास प्रमाण-पत्र के साथ निर्धारित आवेदन-पत्र की प्रविष्टियां भरकर अभ्यर्थियों ने जांच दलों के सामने पेश किया। 
अन्य जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी 
फस्र्ट लेवल के लिए जिले में पंद्रह हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। दस्तावेज सत्यापन के लिए जिला परिषद के बाहर सुबह से ही सफल घोषित किए गए महिला-पुरुषों व उनके परिजनों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top