"आकाश" में समा जाए बस्ते का बोझ
जयपुर।
अगले साल एक ही प्रवेश परीक्षा
सिब्बल ने कहा कि देश के छात्र और उनके परिजन अलग-अलग इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के तनाव में रहते हैं। कई बार उन्हें मजबूरी में मेज के नीचे से रूपए देकर प्रवेश करवाना पड़ता है। ऎसे में 2013 से इंजीनियरिंग के लिए एक ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी, जो स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाएगी। वे बोले, यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इंजीनियरिंग में प्रवेश दे और फीस के लिए ऋण की व्यवस्था कर ले। इसके लिए 12वीं योजना में व्यवस्था की जाएगी।
घोटाला क्या होता है?
पत्रिका ने सिब्बल से पूछा कि क्या देश में हो रहे घोटालों की विशाल धनराशि के आंकडे नए टेबलेट आकाश में समा सकते हैं? तो उन्होंने किसी भी तरह के घोटाले से इनकार किया और कहा कि यह सब मीडिया का कहना है। कोयला घोटाले को भी नकारते हुए कहा कि इसे समझने की जरूरत है।
रेडिएशन के मापदंड तय
मोबाइल टावर रेडिएशन पर सिब्बल ने कहा कि अब नए मापदंड लागू कर दिए गए हैं। हमारे देश में अन्य देशों से कम स्तर का रेडिएशन होगा। जयपुर में वल्र्ड क्लास यूनिवर्सिटी खोलने के सवाल पर वे बोले कि भाजपा संसद चलने ही नहीं देती, जिसके चलते ऎसे काम कैसे होंगे।
"संसद की कार्यवाही ठप करना असंवैधानिक"
अजमेर. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में संसदीय कार्यवाही ठप करना असंवैधानिक है। प्रतिपक्ष देश को गुमराह और भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। सिब्बल शनिवार को राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
भाजपा के प्रधानमंत्री से इस्तीफे मांगने और संसद ठप करने पर सिब्बल ने कहा कि प्रतिपक्ष का संसदीय परम्पराओं में बिल्कुल विश्वास नहीं है। हम संसद में बहस को तैयार हैं, लेकिन वे जिद पर अड़े हैं। यूपीए पर बहुमत और सत्ता में होने को लेकर अनर्गल आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। नरोडा पाटिया दंगे में पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को सजा मिलने के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि "जोजैसा करेगा वैसा भरेगा"।
बाबा बताएं हिसाब
योगगुरू बाबा रामदेव के कैग रिपोर्ट पर सरकार के खिलाफ आक्रमण के सवाल पर सिब्बल ने कहा कि बाबा तो अंतरयामी हैं। पहले वे अपने व्यवसाय और हिसाब-किताब की जानकारी दें। केन्द्र सरकार का कामकाज पारदर्शी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें