प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
पोकरण

क्षेत्र के ग्राम पंचायत डिडाणियां के जलंधरी की ढाणी में पिछले पंद्रह दिनों से लापता चल रहे अधेड़ का शव मंगलवार देर रात पुलिस ने उसके घर से आधा किलोमीटर दूर उसके ही खेत के धोरे के पास गड़ा हुआ बरामद किया। अधेड़ की हत्या को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने मात्र दो घंटों में ही अधेड़ की हत्या का राज खोल दिया। मंगलवार शाम 4 बजे जलंधरी निवासी शाले मोहम्मद ने अपने भाई रमजान पुत्र हकीम खां (45) की पंद्रह दिनों से लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसको लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। प्रारंभिक पूछताछ में ही पुलिस को हत्या का अंदेशा होने पर पुलिस ने उसकी पत्नी चंदा से गहनता से पूछताछ की। जिस पर चंदा ने हत्या का राज उगलते हुए अपने प्रेमी बसीर खां के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से आधा किलोमीटर दूर उसी के खेत में गड़े शव को बरामद किया। पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक की पत्नी तथा उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। शव की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी अशोक चौधरी, वृत्ताधिकारी विपिन शर्मा, थानाधिकारी रमेश शर्मा मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे तथा गड़े शव को बाहर निकाल राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार सुबह चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जलंधरी की ढाणी में पंद्रह दिन पूर्व हुई अधेड़ की हत्या को लेकर बुधवार को जलंधरी के गांव के ग्रामीणों ने पुलिस थाना में पहुंच प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने थानाधिकारी रमेश कुमार से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिस पर थानाधिकारी ने उन्हें बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर ग्रामीण शांत हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें