रेप के बाद लड़की को मुंबई पहुंचाया
जयपुर।
लालकोठी थाना इलाका स्थित एक कॉलेज से छात्रा को भगा ले जाने के बाद दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत फरवरी माह में शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाली एक युवती को गुर्जर की थड़ी निवासी उसका जानकार युवक कार में बैठाकर कर अपने साथ ले गया और रास्ते में युवती को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपी युवती को अलवर व सीकर ले गया,जहां आरोपी और उसका भाई युवती के साथ दुष्कर्म करते रहे। इसके बाद आरोपी युवती को मुंबई ले गया।6 महीने बाद पहुंची घर
मुंबई में आरोपी युवक के चंगुल में फंसी युवती करीब 6 महीने बाद वहां से बचकर भागने में सफल रही और 28 अगस्त को जयपुर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर युवती ने जब अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिजन पीडिता को लेकर थाने पहुंचे और घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें