सचिन को "बूढ़ा"कहने पर भड़के मंत्री 
नई दिल्ली। 
बढ़ती उम्र के चलते क्या सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए? यह सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ दो टेस्ट में सचिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। वह लगातार क्लीन बोल्ड हो रहे हैं। न्यूजीलैण्ड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जब सचिन क्लीन बोल्ड हुए थे तब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा था कि बढ़ती उम्र के कारण सचिन फुटवर्क का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। वह गेंद को उतनी सफाई से नहीं देख पा रहे हैं जितनी पहले देखा करते थे।
बढ़ती उम्र के कारण कई लोग उन्हें बूढ़ा कहने लगे हैं। केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला से जब सचिन की बढ़ती उम्र को लेकर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। शुक्ला ने कहा कि अगर कोई बल्लेबाजी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे बूढ़ा कहना कहां तक उचित है? शुक्ला ने कहा कि सचिन में अभी भी खेलने की क्षमता है। 
सचिन रन बना रहे हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि वह क्यों नहीं लगा पा रहे हैं? वह अभी भी खेलने के लिए योग्य हैं। सचिन के संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों को उन्होंने बकवास करार देते हुए कहा कि जब सचिन संन्यास के बारे में सोचेंगे तो वह खुल फैसला ले लेंगे। मुझे लगता है कि यह सचिन पर छोड़ देना चाहिए कि वह कब रिटायर होना चाहते हैं। हमें उन पर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top