अध्यापक पात्रता परीक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें - धानका
जैसलमेर
दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करें
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पर्यवेक्षकों एव केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा के संबंध में माध्यमिक परीक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जारी दिशा निर्देशों कि अक्षरशः पालना करते हुए परीक्षा कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन कराएं। उन्होंनेे निर्देश दिये कि एक दिन पूर्व शनिवार को परीक्षा केन्द्र का अवलोकन कर व्यवस्था का जायजा लें एवं परीक्षा से संबंध में वीक्षकों को पूरी जानकारी दें।
फोटो कोपी रूम सील करायें
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र पर फोटो कॉपी मशीन,फेक्स, कम्प्यूटर लेब रूम को सील करवा दें एवं उसकी चाबी ले लेवें ।
हर गतिविधि की करायें वीडियोग्राफी
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है इसलियेे दिशा निर्देश के अनुरूप हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराएं। उन्होंने पर्यवेक्षकों एव केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
बिना परिचय पत्र न हो प्रवेश
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि परीक्षा व्यवस्था से जुडे़ अधिकारी व वीक्षक अपना परिचय पत्र साथ रखें और बिना परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेशित नहीं होने दें।
मोबाईल फोन ले जाना वर्जित
बैठक में बताया गया कि परीक्षा केन्द्र में मोबाईल ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा। यदि कोई वीक्षक या परीक्षार्थी मोबाईल फोन साथ लाता है तो उसे गेट पर ही सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था कर ली जानी चाहिए।
प्रेस प्रतिनिधियों का प्रवेश वर्जित
परीक्षा केन्द्र में प्रेस प्रतिनिधियों एवं प्रेस फोटोग्राफरों का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। इसकी कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराए जाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए।
पर्याप्त लगेगा पुलिस जाब्ता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल ने बैठक में बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाया जायेगा,वहीं सतर्कता दल के साथ भी पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।
अनुचित साधन का न हो प्रयोग
जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक स्वरूपसिंह राणावत ने कहा कि परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग न हो इस पर कड़ी नजर रखें एव वीक्षक को बताएं कि वे परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र जांचते समय उसके चेहरे से फोटो का मिलान आवश्यक रूप से करें।
दायित्वाें की दी जानकारी
परीक्षा से जुडे़ अधिकारी मोटाराम ने केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों, वीक्षकों के परीक्षा के संबध में किये जाने वाले कार्यो एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित करायें। बैठक में केन्द्राधीक्षकों ने बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।
अध्यापक पात्रता परीक्षा रविवार को
जैसलमेर
जिला मुख्यालय पर रविवार, 9 सितम्बर को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 के सफल आयोजन के लिये जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर दो सतर्कता दलों का गठन किया है।
जिला कलक्टर त्यागी के अनुसार प्रोटोकोल अधिकारी धनसिंह राठौड़ को एसबीके राजकीय महाविधालय, इम्मानुमल मिशन सीनियर सैकण्डरी व गांधी बाल सीनियर सैकण्डरी स्कूल के लिये सतर्कता दल का प्रभारी लगाया है।इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ को परीक्षा केन्द्र अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर माध्यमिक,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, मोन्टेन्सरी बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी एव आदर्श विद्या मन्दिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल जैसलमेर के लिये सतर्कता दल प्रभारी लगाया गया है। इनके साथ अन्य सदस्य भी लगाये गये हैं।
पशुगणना के संबंध में सुपरवाईजर एवं प्रगणकों को प्रशिक्षण
जैसलमेर
राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार जिले मे 19 वीं पशुगणना-2012 के कार्य के लिए चार्ज स्तर तहसील जैसलमेर एवं नगर परिषद जैसलमेर के प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभा कक्ष में जैसलमेर तहसीलदार जयसिंह की अध्यक्षता में हुआ।
इसमें तहसीलदार जयसिंह ने प्रशिक्षणार्थियों कोे निर्देश दिये कि यह समयबद्ध कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही/लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने प्रगणक/सुपरवाईजर्स से कहा कि वे कार्य की प्रगति की प्रति सप्ताह सूचना भिजवानी की व्यवस्था करें। उन्नीसवीं वी पशुगणना 2012 से संबंधित प्रशिक्षण जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा द्वारा दिया गया ।
उन्होंने बताया कि यह एक राष्ट्रीय कार्य है जो सम्पूर्ण राज्य मे एक साथ सम्पादित किया जावेगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के समस्त पशुओं की गणना का कार्य जनगणना-2011के कार्य की भांति ही परिवारवार किया जाना है ।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ. मीणा ने बताया कि यह कार्य प्रत्येक प्रगणक को 15 सितम्बर से प्रारम्भ करना है तथा 15 अक्टूबर तक यह क्षेत्रीय कार्य पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही 15 अक्टूबर के सूर्योदय के समय आवारा पशुओं की गिनती की जानी है। प्रत्येक ग्राम का कोड नम्बर जो आवटन किया गया है उसे अनिवार्य रूप से लिखा जाना है ।उपनिदेशक पशुपालन डॉ.एस के. सिंह ने बताया कि यह पशुगणना गत पहले हुई गणना के अनुसार नहीं की जानी है इस वर्ष गो वंश मे पशुगणना विदेशी/शंकर एवं देशी गो वंश अनुसार ही गणना की जानी है ।प्रशिक्षण के अन्त मे डॉ. मीणा ने बताया कि उक्त कार्य को करने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जायेगी उसी से पशुगणना का क्षेत्रीय कार्य सम्पन्न करना है।
कृषक जागृति शिविर में किसानों को फसलोत्तर प्रबंधन पर जानकारी दी
जैसलमेर,
राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड व चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में कृषक जागृति शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर के प्रांगण में स्थित किसान भवन में किया गया। इसमें जैसलमेर और आस पास के करीब सौ किसानों एवं उद्यमियों ने भाग लिया।
शिविर के प्रारम्भ में अधिशाषी अभियंता एम के माथुर व मण्डी सचिव सलीम मोहम्मद ने किसानाें एवं उद्यमियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान जयपुर के उप निदेशक एन एस राणावत ने किसानों को कृषि प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन में नई तकनीक की जानकारी दी और ‘‘किसान अपने उत्पाद का कैसे मूल्य संवर्धन करें’’ इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। राणावत ने बताया कि आने वाले दिनों में नीबू, संतरा, किन्नू उत्पादन का जैसलमेर सबसे बड़ा क्षेत्र बनेगा।
बोर्ड के विपणन अधिकारी अजय माथुर ने बोर्ड एवं राज्य सरकार द्वारा कृषक एवं कृषि आधारित उद्यमियों से संबंधित योजनाओं की एवं फसलोत्तर प्रबंधन की जानकारी दी। कृषि रोग विशेषज्ञ डॉ. तखतसिंह राजपुरोहित ने कृषि उत्पादन एवं फसलोत्तर प्रबंधन में महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। किसानों व उद्यमियों के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। अंत में बोर्ड के उप सचिव बंकिम मोदी ने आभार व्यक्त किया।
जैसलमेर में शनिवार को साक्षरता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
शुक्रवार शाम होंगे सांस्कृतिक आयेाजन
जैसलमेर,
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर शनिवार को जैसलमेर जिले भर में अनेक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न साक्षरता गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।साक्षरता दिवस गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर 7सितम्बर को सांय ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्र तथा असाक्षर कक्षाओं पर दीपमाला का आयोजन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा।इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर 8 सितम्बर को प्रातः काल प्रभात फेरी का आयोजन कर नामांकित असाक्षरों तथा नवसाक्षरों की विभिन्न प्रतियोगिताओं व अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।
शनिवार को साक्षरता रैली
उन्होंने जानकारी दी कि साक्षरता दिवस पर जिला स्तर पर 8 सितम्बर को विद्यालयी छात्रों द्वारा स्थानीय गोपा चौक से जिला कलक्टर कार्यालय तक साक्षरता रैली का आयोजन किया जाएगा जिसे जिला प्रमुख अब्दुला फकीर झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे।
दोपहर दो बजे होगी काव्यगोष्ठी
अपराह्न 2 बजे स्थानीय डी आर डी ए हॉल कलक्टे्रट परिसर में काव्य गोष्ठी का आयोजन जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक जैसलमेर गोवर्धन कल्ला की अध्यक्षता में किया जावेगा।
सभी कार्मिकों किया पाबंद
बारूपाल ने समस्त ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत प्रेरको तथा ग्राम पंचायत सचिवों को पाबंद किया है कि साक्षरता गतिविधियों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने प्रतिवेदन जिला स्तर पर प्रस्तुत करें। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले सम्भागियों का विवरण उसी दिवस को जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें जिससे चयनित संभागियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जा सके।
जम्मू-कश्मीर से निकली सद्भावना यात्रा जैसलमेर पहुंची
जैसलमेर, 6 सितम्बर/चौदहवीं राष्ट्रीय राईफल्स(गढ़वाल) की पन्द्रहवीं सद्भावना यात्रा गुरुवार को जैसलमेर पहुंची जहां यात्रा का स्वागत किया गया।देशवासियों को सद्भावना का पैगाम देने 30 अगस्त को बांधीपुर से मेजर विकास रेप्सवाल के नेतृत्व में निकली 30 सदस्यीय सद्भावना यात्रा टीम ने गुरुवार को जैसलमेर में सोनार दुर्ग, गड़ीसर झील एवं सम के रेतीले धोरों की यात्रा की और जैसलमेर के बहुविध परिदृश्यों, कला, इतिहास एवं संस्कृति से रूबरू हुए। जम्मू कश्मीर से निकली यह सद्भावना यात्रा जयपुर एवं जोधपुर होते हुए जैसलमेर पहुंची। यहां से यह यात्रा शुक्रवार 7 सितम्बर को बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी।
इस सद्भावना यात्रा ने चार अगस्त को जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।जैसलमेर पहुंची सद्भावना यात्रा के लीडर मेजर विकास रेप्सवाल तथा सदस्यों ने जैसलमेर को विलक्षण क्षेत्र बताते हुए कहा कि जैसलमेर के कलात्मक शिल्प वैभव, सोनार दुर्ग,गड़ीसर लेक आदि स्थलों ने उन्हें खूब अभिभूत किया है तथा यहां आकर वे अपने आपको खूब भाग्यशाली अनुभव करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें