कोहली बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर
कोलंबो।
भारत के विराट कोहली को पिछले 12 महीने में बेजोड़ प्रदर्शन का ईनाम शनिवार को आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर के रूप में मिला। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वार्षिक पुरस्कार समारोह में तीन पुरस्कार अपने नाम किए, जिसमें साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी शामिल शामिल है।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा को आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया, जबकि "पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड" पर भी उन्होंने कब्जा जमाया। जिस 12 महीने के लिए आईसीसी पुरस्कार दिए गए, उस दौरान 23 वर्षीय कोहली ने 31 एकदिवसीय मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 66.65 के बेहतरीन औसत के साथ 1733 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और छह अर्घशतक शामिल हैं। एशिया कप 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। कोहली को 32 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल ने उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, संगकारा और श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पर तरजीह दी।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 ओवर के प्रारूप में अब तक 90 मैचों में 51.81 की औसत से 3886 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 10 मैचों में 41.35 की औसत से 703 रन बनाए हैं। उनके नाम पर दो शतक और पांच अर्घशतक दर्ज हैं, जबकि 116 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। संगकारा ने पुरस्कारों के दौरान की समयावधि में 14 टेस्ट में पांच शतक और पांच अर्घशतक की मदद से 60.16 की औसत के साथ 144 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 37 एकदिवसीय मैचों में 42.85 की औसत से 1457 रन भी बटोरे, जिसमें तीन शतक और नौ अर्घशतक शामिल हैं। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 42 शिकार भी किए। संगकारा को आईसीसी अध्यक्ष एलेन इसाक ने रंगारंग समारोह में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी।
गेल पर भारी लेवी की 117 रन की पारी
दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी को 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंद में नाबाद 117 रन की पारी के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन का पुरस्कार मिला। लेवी ने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के अजंता मेंडिस को पछाड़ा।
वेटोरी की खेल भावना जीती
न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी को खेल भावना का पुरस्कार दिया गया। नवंबर 2011 में बुलावायो में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के लिए जिम्बाब्वे को 64 रन की दरकार थी, जबकि उसके पांच विकेट शेष्ा थे। रेगिस चकाब्वा ने वेटोरी की गेंद को मिड ऑन पर खेला। वेटोरी हालांकि गेंद फेंकने के बाद गेंदबाजी छोर पर मैलकम वालेर की राह में आ गए, जिससे उन्हें दौड़ने में दिक्कत हुई। वेटोरी ने हाथ उठाकर विकेटकीपर रीस यंग को तुरंत इशारा किया कि गलती से उन्होंने वालेर का रास्ता रोक दिया है। इस दौरान विकेटकीपर ने बल्लेबाजी छोर पर वालेर को रन आउट कर दिया, लेकिन न्यूजीलैंड ने अपील नहीं की, क्योंकि वेटोरी ने अपनी गलती स्वीकार की थी।
नरेन बने राइजिंग स्टार
वेस्टइंडीज के युवा स्पिनर सुनील नरेन को साल के उभरते हुए क्रिकेटर का पुरस्कार मिला। उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से तीन टेस्ट में 31.50 की औसत से 12 विकेट चटकाए, जबकि इस दौरान 15 एकदिवसीय मैचों में 18.82 की औसत से 28 विकेट हासिल किए। नरेन ने श्रीलंका के दिनेश चंडीमल, न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल और ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पेटिनसन की चुनौती को पछाड़ा। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना को साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुना गया।
महिलाओं में स्टेफनी और सारा का जलवा
वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय महिला क्रिकेटर चुना गया। स्टेफनी ने पिछले एक साल में 13 वनडे में 46.72 की औसत से 514 रन बनाने के अलावा 13.12 की औसत से 16 विकेट भी हासिल किए। टी-20 वर्ग में इंग्लैंड की सारा टेलर ने बाजी मारी। उन्हाेंने स्टेफनी और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हैली और लिसा स्थालेकर को पीछे छोड़ा।
किसे क्या मिला
साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
पीपल च्वॉइस पुरस्कार
कुमार संगकारा (श्रीलंका)
साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर
विराट कोहली (भारत)
साल का उभरता हुआ खिलाड़ी
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)
खेल भावना पुरस्कार
डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)
साल का सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्रदर्शन
रिचर्ड लेवी (दक्षिण अफ्रीका)
साल का सर्वश्रेष्ठ अंपायर
कुमार धर्मसेना (श्रीलंका)
साल का सर्वश्रेष्ठ एसोसिएट-एफिलिएट खिलाड़ी
जॉर्ज डाकरेल (आयरलैंड)
साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 क्रिकेटर
सारा टेलर (इंग्लैंड)
यह बेहतरीन अहसास है
मुझे लगता है कि मैंने चीजों को अधिक से अधिक सामान्य रखने का प्रयास किया और मुझे मैदान पर इसका फायदा मिला। यह साल मेरे लिए टीम के सीनियर खिलाडियों से सीखने वाला भी रहा। यह ऑलराउंड प्रयास रहा और पहली बार यह पुरस्कार जीतकर मैं काफी खुश हूं। -विराट कोहली, भारतीय क्रिकेटर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें