सैफ-करीना की शादी में नया रोड़ा
मुंबई।
सभी को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की शादी का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक करीना और सैफ अली खान की शादी 17 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। दोनों की शादी के कार्ड भी छप चुके है लेकिन पटौदी परिवार इस शादी से नाराज है। सूत्रों के मुताबिक सैफ के चाचा और चचेरे भाई शादी से नाखुश हैं और इसलिए वो इस शादी में नहीं आएंगे। नाराजगी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। सैफ के चाचा का परिवार भोपाल और हैदराबाद में रहता है।लोगों का कहना है कि पटौदी खानदान में जायदाद को लेकर लड़ाई चल रही है इसलिए उन्होंने शादी में आने से इंकार किया है। यह भी हो सकता है कि पटौदी खानदान के लोग सैफ को नवाब नहीं बनाना चाहते थे लेकिन पटौदी सियासत के दवाब में आकर सैफ नवाब बन गए। हो सकता है कि शादी में ना आने की वजह यह हो। सैफ.-करीना की शादी की जिम्मेदारी शर्मिला टैगोर पर है। उन्होंने अपने पारिवारिक सदस्यों और दोस्तों को शादी को लेकर कुछ भी कहने से मना किया है। इसलिए कोई भी इस मसले पर कुछ बोल नहीं रहा है। सैफ.-करीना की शादी दिल्ली में होगी। रिसेप्शन मुंबई और पटौदी में होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें