इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार
कोलम्बो। भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के हर विभाग में सुधार करते हुए रविवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 90 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 14.4 ओवरों में 80 रनों पर ढेर हो गई।
ट्वेंटी-20 में सुधरी भारत की रैंकिंग
ट्वेंटी-20 विश्व कप में रन अंतर के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है जबकि इंग्लिश टीम को अब तक की सबसे शर्मनाक हार से दो-चार होना पड़ा। इस जीत ने भारत को आईसीसी की ट्वेंटी-20 टीमों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। इंग्लिश टीम दूसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर है। बहरहाल, ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 में भारत का सामना 20 सितम्बर को प्रेमदासा स्टेडियम में ही आस्टे्रलिया से होगा।
पहले ही ओवर से गेंदबाजों का दबदबा
अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले ग्रुप मुकाबले में लचर प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने मौजूदा चैम्पियन को पहले ही ओवर से हावी नहीं होने दिया। पठान ने पारी की छठी गेंद पर दो रन के कुल योग पर ही एलेक्स हालेस (0) को आउट करके अपने इरादे जाहिर कर दिए। अफगानिस्तान के खिलाफ 99 रन बनाने वाले ल्यूक राइट (6) से इंग्लिश टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन पठान ने 18 रन के कुल योग पर उन्हें भी चलता कर भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई।
इसके बाद हरभजन ने हरफनमौला खिलाड़ी इयोन मोर्गन (2), चावला ने खतरनाक दिख रहे क्रेग कीसवेटर (35), हरभजन ने टिम ब्रेसनन (1), चावसा ने जॉनी बेयर्सटो (1), हरभजन ने जोस बटलर (11), डिंडा ने कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड (3) और हरभजन ने ग्रीम स्वान (0) के विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। कीसवेटर को छोड़कर इंग्लिश टीम का कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। कीसवेटर ने 25 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कीसवेटर के अलावा बटलर और जेड डर्नबाक (12) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। डर्नबाक को लक्ष्मीपति बालाजी ने रन आउट कर इंग्लिश पारी का अंत किया। स्टीवन फिन आठ रन के निजी योग पर नाबाद रहे।
भारतीय पारी में रोहित चमके
इससे पहले, अफगानिस्तान के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने अपने खेल में सुधार करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। इसमें काफी समय से आलोचना झेल रहे रोहित शर्मा के 33 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए गए सबसे अधिक नाबाद 55 रन शामिल हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से पारी की शुरूआत गौतम गम्भीर और इरफान पठान ने की। कुल रन संख्या में अभी 24 रन ही जुड़े थे कि पठान को तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने बोल्ड कर दिया। पठान ने एक चौके की मदद से आठ रन बनाए।
अच्छे लय में चल रहे विराट कोहली के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा। कोहली को 40 रनों के निजी योग पर स्वान ने जॉनी बेयर्सटो के हाथों कैच कराया। कोहली ने 32 गेंदों पर छह चौके लगाए। कोहली ने गम्भीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
तेज गति से रन बनाने के प्रयास में गम्भीर 45 रन के निजी योग पर फिन की गेंद पर विकेट कीपर क्रेग कीसवेटर के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। गम्भीर ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नौ रन बनाकर आउट हुए। धोनी को डर्नबाक की गेंद पर एलेक्स हालेस ने कैच लपका। सुरेश रैना एक रन के निजी योग पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से फिन ने दो जबकि स्वान और डर्नबाक ने एक-एक विकेट झटका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें