सिख संगठनों की धमकी,झुके देवगन
अमृतसर।
फिल्म स्टार अजय देवगन को आखिरकार सिख संगठनों के आगे झुकना पड़ा। देवगन अपनी फिल्म "सन ऑफ सरदार"के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने पर राजी हो गए हैं। पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया की दखल के बाद मामला शांत हुआ। सिख संगठनों ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
जब फिल्म सिखों और पंजाबियों पर बनाई गई है तो मैं कैसे किसी की भावनाएं आहत कर सकता हूं? अगर किसी दृश्य पर आपत्ति है तो उसे हटा दिया जाएगा। देवगन ने कहा कि फिल्म के प्रोमो पर आपत्ति जताई गई थी उसे हटा दिया जाएगा। इसे बाद में रिलीज किया जाएगा लेकिन प्रोमो पहले ही यू ट्यूब पर रिलीज हो गया है।
उस पर उनका नियंत्रण नहीं है। देवगन ने कहा कि वह खुद पंजाबी है। अगर वह पंजाबियों की भावनाओं को आहत करेंगे तो उनके परिवार की भी भावनाएं आहत होगी। इसके बाद शिकायतकर्ता करनैल सिंह ने कहा कि वह देवगन के जवाब से संतुष्ट हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट अकाल तख्त के जत्थेदार को देंगे। वही अंतिम फैसला लेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें