प्रमोशन में आरक्षण को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली।
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि पार्टी संसद में बिल का विरोध करेगी। यादव ने कहा कि कैबिनेट का फैसला प्राकृतिक न्याया के खिलाफ है। पार्टी संसोधन विधेयक का विरोध करती रहेगी। सरकार बिल के जरिए कोयला घोटाले से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने सपा नेताओं को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ओबीसी को भी प्रमोशन में आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस बिल पर सपा का समर्थन लेने की कोशिश करेगी। हमने ईमानदारी से फैसला लिया है। यह राजनीतिक गूगली नहीं है। उम्मीद है कि सपा बिल का समर्थन करेगी।
इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार के कदम का स्वागत किया है। मायावती ने कहा कि हमने इसके लिए लंबा और कड़ा संघर्ष किया है। बसपा ने ही सबसे पहले अप्रेल में इस मसले को राज्यसभा में उठाया था। मायावती ने एनडीए से अपील की है कि वह संसद के इसी सत्र में बिल को पारित करवाने में मदद करें। मायावती ने कहा कि एनडीए संसद को चलने दें जिससे बिल पारित हो सके। यूपीए के नेताओं को विपक्षी दलों से बात करनी चाहिए। अगर एक घंटे भी संसद चलती है तो बिल पारित हो जाएगा। अगर ऎसा नहीं होता है तो इससे साफ हो जाएगा कि यूपीए और एनडीए दोनों बिल के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही भाजपा संसद नहीं चलने दे रही है। इससे बिल के संसद के इसी सत्र में पारित होने की उम्मीद बहुत कम है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें