"रामलीला" के लिए डर्टी बनेंगी दीपिका
मुंबई।
आपकों बतादें की फिल्म में दीपिका एक ऎसी लड़की का किरदार करने जा रही है जिसे ऎसे सीन करने होंगे जिसमें वे गालियां देती नजर आएंगी। वे फिल्म में डेजर्ट के जंगली फूलों की तरह असभ्य वुमन के रोल में दिखेंगी। साथ ही वे अपने कोस्टार के साथ इंटिमेट मुवमेंट्स भी शेयर करेगी।
ऎसे में दीपिका को पुरी तरह से बदलाव लाना होगा। ऎसे में उन्हें कम्पलिट मेकओवर के आवश्यकता होगी। यही नहीं उन्हें अपने अरमानी स्टाइलिश ड्रेसेज छोड़ कच्छ की लड़की की तरह घाघरा चोली वाला लुक अपनाना होगा। साथ ही विश्वसनीय साउंड गुजराती एक्सेंट पर भी काफी काम करना होगा।
उल्लेखनीय है कि दीपिका ने फिल्म कॉकटेल में ऎसे शब्दों का इस्तेमाल किया था लेकिन वे यहां और भी फूहड़ता भरे शब्दों का इस्तेमाल करेंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें