स्कूल पर लगाया ग्रामीणों ने ताला 

बाड़मेर 
उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाडी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय चाडी में लंबे समय से शिक्षकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। चाडी ग्रामीण संघर्ष समिति अध्यक्ष दीपसिंह चाडी ने बताया कि मात्र एक प्रधानाध्यापक के भरोसे ही विद्यालय चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में विभागीय उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद समाधान नहीं होने पर मजबूर होकर उन्होंने स्कूल पर ताला लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय है। ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस मौके ग्रामीण रामसिंह, पूरसिंह, रामाराम, नाथाराम, नारायण सिंह, भूरा राम, रणछोड़ सिंह,गेमराराम, खेताराम, पूनमाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top