हिंदू सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क तेज
जैसलमेर
2 अक्टूबर को जैसलमेर में होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है। हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता सरसंघ चालक मोहनराव भागवत होंगे। स्वयंसेवक संघ के विक्रम, गुमान भाटी, गिरधर रोहड़, पंकज, डा. केडी राजपुरोहित ने कीता, आकल, जोधा, नरसिंगों की ढाणी, कोरवा, सिरवा, उगवा आदि गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया।
इसी तरह आदर्श विद्या मंदिर में सर्व समाज गणमान नागरिकों की बैठक रखी गई। बैठक को संबोधित करते हुए आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख नंदलाल जोशी ने कहा कि हिंदू संस्कृति, वैदिक मंत्रों, योग के माध्यम से भारतीय संतों ने विश्व को राह दिखाई है। विश्व भारत की संस्कृति एवं प्राचीनतम ज्ञान का अनुकरण कर रहा है। अमेरिका की संसद में यज्ञ की आहुतियां से सत्र प्रारंभ होना, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड जैसे विकासशील देश भारतीय त्यौहार दीपावली अपने संसद में मनाकर हिंदू मंत्रों के माध्यम से आत्मिक शांति की राह पर चल पड़े है। ऐसी प्राचीनतम एवं चमत्कारिक संस्कृति का अनुकरण करने वाली हिंदू शक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से इसके संरक्षण का प्रयास कर रहा है। नगर के सर्वसमाज गणमान्य नागरिकों ने 2 अक्टूबर को होने वाले हिंदू शक्ति संगम में तन-मन से सहयोग के लिए एकजुट हुए। इससे पूर्व सुबह एकलव्य शाखा में नंदलाल जोशी एवं स्वयंसेवकों ने पौधरोपण किया।
फतेहगढ़. कस्बे के बाबा केशरनाथ मठ में हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि संस्कृति भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हुल्लासचन्द्र तथा अध्यक्षता केशरनाथ मठ के महंत योगी संजयनाथ ने की। हुल्लासचन्द्र ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर संघचालक का प्रथम बार जैसलमेर आगमन हो रहा है। फतेहगढ़ तहसील से अधिक से अधिक संख्या में गणवेश धारी स्वयंसेवक व दर्शक जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने भामाशाहों से वाहनों की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही घर-घर जाकर सम्मेलन के उद्देश्यों को बताने को कहा । बैठक में भाजयुमो के उपाध्यक्ष लजपतसिंह ने कार्यक्रम में जाने के लिए पांच बसों की व्यवस्था की बात कही। इस अवसर पर संघ के तहसील कार्यवाह सवाईदान, कानसिंह राजपुरोहित, हुकमसिंह सौलंकी, चंदनाराम सुथार, भैराराम, झबरसिंह, डा. गजेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें