सीएम की तबीयत से बिगड़ा "ओएमजी" प्री-व्यू 

जयपुर। अक्षय कुमार और परेश रावल अभिनीत फिल्म "ओह माई गॉड" का प्रिव्यू शो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत खराब हो जाने के कारण टाल दिया है। 
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल के जयपुर आने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने फिल्म का प्रिव्यू शो कलाकारों के साथ देखने की इच्छा जताई थी। सोमवार की शाम को यह शो होना था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सीएम का आना कैंसल होने के बाद ही शो निरस्त करने का फैसला लिया गया। 

सीएम चेकअप कराने मुम्बई गए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वायरल बुखार से पीडित हैं और अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने रविवार शाम को ही मुम्बई रवाना हो गए। तीन चार दिनों से बुखार से पीडित गहलोत तबीयत में सुधार नहीं होने पर 3 जिलों के दौरे पर भी नहीं गए। 

अक्षय जयपुर में,फैंस से होंगे रूबरू
फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता अक्षय कुमार जयपुर पहुंच गए हैं और यहां टोंक रोड स्थित एक होटल में दोपहर तीन बजे मीडिया को फिल्म के बारे में जानकारी देंगे। वे अपने फ ैंस से भी रूबरू होंगे। 

28 को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार की हरिओम प्रोडक्शन के बैनर तले 28 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं तो परेश रावल एक नास्तिक व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म परेश रावल के एक गुजराती नाटक पर आधारित है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top