लड़की भगाने वाले युवक को जिंदा जलाया
अहमदाबाद।
गुजरात के जूनागढ़ में एक दलित युवक को जिंदा जला कर मार दिया गया। आरोप है कि गांव के सरपंच ने ही इस पूरे वाकये को अंजाम दिया है। सूत्रों के मुताबिक,सरपंच के रिश्तेदार की बेटी कई दिनों से गायब थी। युवक पर इस मामले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सरपंच ने बाकी रिश्तेदारों के साथ दलित युवक के घर पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पहले रिश्तेदारों को मारा-पीटा और फि र घर में आग लगा दी। इस आगजनी में पीडित युवक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सरपंच समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गांव के सरपंच भाना काना का आरोप ये था कि उसके एक रिश्तेदार की लड़की लापता हो गई है। सबको शक था कि उसे लालजी भगा कर ले गया है। इसी शक के चलते सरपंच अपने रिश्तेदारों के साथ उसके घर आ धमका।हालांकि लालजी के पिता बार-बार ये कहते रहे कि लालजी घर में ही मौजूद है और उसने ऎसी कोई हरकत नहीं की है लेकिन सरपंच भाना काना कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। वो तो बस लालजी को ठिकाने लगाने की तैयारी में ही आया था। पहले घर के सभी लोगों पर हमला किया और फि र घर में आग लगा दी। आग के दौरान लालजी तड़पता रहा, चीखता रहा लेकिन किसी को भी दया नहीं आई। पिता-भाई समेत बाकी रिश्तेदार भी अपनी आंखों के सामने ही लालजी को जिंदा आग में जलते देखते रहे। बताया जाता है कि हमलावरों ने पहले तो परिवार वालों को पत्थर से हमला करके बेहोश कर दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें